/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-news-2025-12-26-16-35-59.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news (meta ai))
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्रों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर मजबूत और दूरदर्शी कदम उठा रही है. बीते दो सालों में राज्य सरकार ने पर्यटन ढांचे को सशक्त किया है. साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं, निवेश और रोजगार सृजन पर भी विशेष ध्यान दिया है. इसका सकारात्मक प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय पहचान पर भी दिखाई दे रहा है.
हैरिटेज होटल और ऐतिहासिक संपत्तियों को प्रोत्साहन
भारत के राज्य राजस्थान की पहचान उसके किलों, महलों और ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़ी हुई है. इसी विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से प्रदेश की सरकार ने कई हैरिटेज होटलों एवं संपत्तियों को हैरिटेज प्रमाण पत्र दिया है. इससे निजी निवेश को बढ़ावा मिला है और पारंपरिक स्थापत्य को आधुनिक पर्यटन से जोड़ने का भी अवसर मिला है. इस पहल 'Heritage Tourism in Rajasthan' को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
फिल्म और मीडिया शूटिंग से मिली वर्ल्डवाइड पहचान
राजस्थान सरकार द्वारा 86 फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और TVC शूटिंग की अनुमति देना राज्य के पर्यटन प्रचार की एक बड़ी उपलब्धि है. फिल्मों और वेब कंटेंट के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति, वास्तुकला और प्राकृतिक सुंदरता देश-विदेश तक पहुंची रही है. इससे राजस्था में फिल्मों की शूटिंग को भी बढ़ावा मिला है और स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त
पर्यटन समारोहों और आयोजनों से मिला आर्थिक बल
राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पर्यटन एवं सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया गया जिनसे घरेलू और विदेशी पर्यटकों का भी आना-जाना राज्य में बढ़ा है. इन आयोजनों से होटल, ट्रैवल, हस्तशिल्प, लोक कलाकारों और छोटे व्यवसायों को सीधा लाभ मिला. यह 'Tourism Events in Rajasthan' पहल को आर्थिक विकास से जोड़ने में भी सफल प्रयास रहा है.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए, उल्लेखनीय कदम उठा रही है। पिछले दो वर्षों में पर्यटन क्षेत्र के विकास, पर्यटकों की सुविधा एवं रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत हैरिटेज होटल/सम्पत्तियों को… pic.twitter.com/hZqGMEBEWH
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) December 26, 2025
रोजगार और विकास का मिली मजबूती
बीजेपी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नीतियों के तहत पर्यटन को रोजगार का एक मजबूत साधन बनाया गया है. होटल, गाइड, ट्रांसपोर्ट, लोक कला और हस्तशिल्प से जुड़े हजारों युवाओं को अपनी कला दर्शाने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह दर्शाता है कि राजस्थान सरकार पर्यटन को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि नहीं बल्कि समग्र विकास का आधार मानकर आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us