/newsnation/media/media_files/2025/12/27/rajasthan-news-2025-12-27-13-40-04.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news (X))
Rajasthan News: राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले बीकानेर में 9 से 11 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव आयोजित होने वाला है. इस कार्यक्रम को एक बार फिर से वैश्विक मंच पर अपनी विशेष पहचान बनाने का मौका मिल रहा है. इस प्रतिष्ठित उत्सव के पोस्टर का विमोचन केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया. इस अवसर पर उन्होंने बीकानेर में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह शहर न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने बीकानेर को एक नई पहचान दी है. ऊंट, जिसे रेगिस्तान का जहाज कहते है, बीकानेर की जीवनशैली, परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. इस उत्सव के माध्यम से बीकानेर और राजस्थान की स्थानीय परंपराओं, लोककलाओं और ग्रामीण जीवनशैली को अंतरराष्ट्रीय रूप से नई पहचान मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे आयोजन स्थानीय कारीगरों, कलाकारों और पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आता है.
अधिकारियों को जारी निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऊंट उत्सव का आयोजन वृहद और भव्य स्तर पर किया जाना चाहिए, ताकि देश-विदेश से ज्यादा से ज्यादा सैलानी बीकानेर आए. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित नहीं है. यह सांस्कृतिक संरक्षण और विरासत को सहेजने का भी मजबूत माध्यम है.
बीकानेर में 9 से 11 जनवरी तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पोस्टर का, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि ऊंट उत्सव ने बीकानेर को नई पहचान दी है।… pic.twitter.com/TfTA4u2LP3
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) December 27, 2025
पढ़ें पूरा शेड्यूल
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के कार्यक्रम के दौरान ऊंट नृत्य, ऊंट सजावट प्रतियोगिता, लोक संगीत और नृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी तथा पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का विशेष आकर्षण रहेगा. यह उत्सव न सिर्फ पर्यटकों के लिए मनोरंजन का साधन बनेगा बल्कि बीकानेर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को करीब से जानने का भी अवसर देगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त
बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहरों को मिलेगी नई पहचान
बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहरें जैसे जूनागढ़ किला, लालगढ़ पैलेस और करणी माता मंदिर पहले से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही हैं. इस उत्सव से अब इन स्थलों की लोकप्रियता भी बढ़ जाएगी. शेखावत ने विश्वास जताया कि भविष्य में बीकानेर पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र होने वाला है.
9 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव से न सिर्फ बीकानेर की पहचान को और मजबूत मिलेगी बल्कि राजस्थान के पर्यटन विकास को भी नई दिशा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us