Jaipur: अचानक जमीन से न‍िकलने लगी आग, सड़क पर मच गई अफरातफरी

जयपुर की टोंक रोड पर जमीन से आग न‍िकलने लगी तो हर कोई हैरान रह गया. एक गड्ढे में से पहले धुआं न‍िकला तो फ‍िर देखते ही देखते आग की लपटें बाहर न‍िकलने लगी.

जयपुर की टोंक रोड पर जमीन से आग न‍िकलने लगी तो हर कोई हैरान रह गया. एक गड्ढे में से पहले धुआं न‍िकला तो फ‍िर देखते ही देखते आग की लपटें बाहर न‍िकलने लगी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mysterious fire in jaipur

Jaipur: अचानक जमीन से न‍िकलने लगी आग, सड़क पर मच गई अफरातफरी Photograph: (Social Media )

Jaipur mysterious fire News:  वैसे तो देश में कई हैरान कर देने वाली चीजें अक्‍सर होती रहती हैं जो हमें चौंकाती भी हैं. लेक‍िन उनकी चर्चा होती जरूर है. ऐसा ही एक वाकया राजस्‍थान में जयपुर में देखने को म‍िला जहां राह चलती सड़क पर अचानक एक होल से आग न‍िकलने लगी. आग के न‍िकलने का कारण क‍िसी को भी समझ में नहीं आ रहा. राजस्‍थान में पहले भी इस तरह आग न‍िकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Advertisment

दरअसल, जयपुर की टोंक रोड पर जमीन से आग न‍िकलने लगी तो हर कोई हैरान रह गया. एक गड्ढे में से पहले धुआं न‍िकला तो फ‍िर देखते ही देखते आग की लपटें बाहर न‍िकलने लगी. नगर निगम ग्रेटर ऑफिस के ठीक सामने की यह घटना है. जमीन से अचानक न‍िकली आग से लोग घबरा गए. इस बात की खबर पुल‍िस और फायर ब्र‍िगेड टीम को दी गई. 

ये भी पढ़ें: Bharatpur: मनचले ने कसी फब्तियां, लड़की ने बीच सड़क पर जूते और थप्‍पड़ों से उतार दी आश‍िकी

क्‍या हो सकता है आग का कारण?

जैसे ही इस बात की खबर पुल‍िस और फायर ब्र‍िगेड टीम को म‍िली तो वह भी मौके पर पहुंचे. जयपुर की टोंक रोड जयपुर में ट्रैफ‍िक के मामले में सबसे ज्यादा व्यस्त क्षेत्र है. आग लगने के मामले में यह कयास लगाया जा रहा है क‍ि कहीं आग का कारण जमीन में अंडरग्राउंड बिजली के तार तो नहीं हैं. बहरहाल, इस बात की पुष्‍ट‍ि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Delhi: रेड लाइट पर खड़ी थी कार और अंदर बैठे थे लोग, अचानक से लगी आग और...

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

बता दें क‍ि राजस्‍थान में कई बार ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान भी आग न‍िकलती देखी गई है. अभी हाल ही में द‍िसंबर के महीने में जोधपुर के एक गांव में पुराने बोरवेल को दोबारा खोलने से गैस निकल रही थी.तीली लगाने पर एलपीजी गैस के चूल्हे की तरह आग भी जल रही थी. इस घटना से हर कोई हैरान रह गया था और इस बारे में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. 

ये भी पढ़ें: Viral: लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करता द‍िखा Kanpur का युवक, सोशल मीड‍िया पर क‍िया पोस्‍ट

ये भी पढ़ें: Amritsar: CCTV में द‍िखा Live Murder, सुनारों में हो गया था व‍िवाद

Viral Rajasthan News latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Jaipur News Jaipur news today Jaipur News in Hindi Latest Jaipur News in Hindi Fire Mysterious air india viral video state news Rajasthan News hindi State News Hindi Jaipur News Hindi state News in Hindi
Advertisment