Advertisment

Bharatpur: मनचले ने कसी फब्तियां, लड़की ने बीच सड़क पर जूते और थप्‍पड़ों से उतार दी आश‍िकी

भरतपुर की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक साईकिल सवार युवक को सरेराह युवती पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया. युवती ने राहगीरों की मदद से युवक का पीछा कर पकड़ा जिसके बाद उसने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई की.

author-image
Shyam Sundar Goyal
एडिट
New Update
A girl beat up a man in Bharatpur Rajasthan viral video

Bharatpur: मनचले ने कसी फब्तियां, लड़की ने बीच सड़क पर जूते और थप्‍पड़ों से उतार दी आश‍िकी Photograph: (Social media )

Advertisment

Bharatpur News: राजस्‍थान के भरतपुर में बीच सड़क पर एक मनचले की लड़की ने प‍िटाई कर दी. इस प‍िटाई का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. साईकिल सवार मनचले को सरेराह युवती पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया. 

दरअसल,भरतपुर की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक साईकिल सवार युवक को सरेराह युवती पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया. युवती ने राहगीरों की मदद से युवक का पीछा कर पकड़ा जिसके बाद उसने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.

साइक‍िल सवार का क‍िया पीछा 

भरतपुर शहर स्थित गोपालगढ़ में रहने वाली अंजलि शर्मा ने बताया कि वह एक मोटर्स कंपनी में में जॉब करती है. 8 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे वह पैदल अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. तभी केतन गेट के पास साइकिल पर एक युवक आया और उस पर कमेंट करते हुआ न‍िकल गया. तब मैंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह युवक साइकिल पर था और आगे निकल गया था. मैंने रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उससे पूरी बात बताई. बाइक सवार ने मुझे बाइक पर साथ बैठाकर साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा किया.शहर के गोवर्धन गेट पर युवक मिल गया. हमने उसे पकड़ना चाहा लेकिन वह तेजी से साइकिल चलाकर वहां से निकल गया.

ये भी पढ़ें:Punjab News: भारतीय सीमा में घूम रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF जवानों ने गोली से उड़ाया

पूरी घटना मोबाइल में कैद 

अंजलि ने आगे बताया क‍ि उसके बाद मैंने पैदल साइकिल सवार युवक का पीछा किया.राहगीरों ने मुझे साइकिल सवार युवक का पीछा करते देख उसे पकड़ लिया जिसके बाद मैंने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी. घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

 ये भी पढ़ें:Viral video: टाइगर सामने आते ही शॉक्‍ड रह गए जंगल में घूम रहे साइक‍िल‍िस्‍ट

'बहन जी' कहते हुए मांगी माफी 

जब अंजलि युवक की पिटाई कर रही थी तो युवक अंजलि को 'बहन जी' कहते हुए माफी मांगने लगा. युवक कहने लगा क‍ि मैंने कुछ नहीं कहा,मेरे से गलती हो गई. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी साइकिल सवार युवक के दो थप्पड़ लगा दिए. अंजलि ने बताया क‍ि पिटाई करने के बाद युवक वहां से चला गया. युवक कौन था, कहां का रहने वाला था, यह पता नहीं है. पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि अंजलि ने एक मैसेज दिया है कि प्रत्येक व्यक्ति के घर में मां और बहन है, किसी भी बहन-बेटी पर फब्तियां नहीं कसनी चाहिए.

 ये भी पढ़ें:Barabanki: 'हमारी अधूरी कहानी...' फेसबुक अकाउंट पर पोस्‍ट कर प्रेमी ने दी जान, कोर्ट मैर‍िज के बाद भी नहीं रह सके थे साथ

Rajasthan News hindi state news latest rajasthan news in hindi Viral Video Rajasthan News Updates Rajasthan news today rajasthan news in hindi News State news impect Rajasthan News state News in Hindi State News Hindi Bees Viral Video on Road
Advertisment
Advertisment
Advertisment