देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाना है जिसमें हमेशा आतंकी हमले की आशंका बनी रहती है. ऐसे में भारत की सीमा पर चौकसी हाई अलर्ट पर रहती है. इसी चौकसी का नतीजा रहा कि पंजाब के अमृतसर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया घुस आया था जिसे बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया.
दरअसल, बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार तड़के चार बजे भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रामदास सेक्टर के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को हलचल करते देखा. पाकिस्तानी नागरिक, बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट बधाई चीमा के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस समय बॉर्डर पर काफी घना कोहरा भी था. लेकिन जैसे ही बीएसएफ जवानों की नजर उस पर पड़ी तो उसने घुसपैठिये को रोकने की चेतावनी थी.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने प्रयागराज में किया 'मां की रसोई' का उद्घाटन, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
बीएसएफ जवानों ने गोली से उड़ाया
चेतावनी के बावजूद पाकिस्तानी नागरिक, भारतीय सीमा की तरफ चला आ रहा था. इस पर बीएसफ के जवानों ने देर नहीं की और गोली मारकर घुसपैठिये को ढेर कर दिया. थाना रामदास की पुलिस ने पाक नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि अमृतसर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की यह पहली कोशिश नहीं है. इस बॉर्डर से अक्सर पाकिस्तानी घुसपैठिये भारत में घुसने की कोशिश करते रहते हैं. सितंबर 2024 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. 16 सितम्बर 2024 को रात के समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रात करीब सवा नौ बजे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी थी जो चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया. अंधेरे का फायदा उठाकर अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव के पास सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ने लगा था तो बीएसफ जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की थी. जब वह नहीं रुका तो बीएसफ जवानों ने गोली मार कर उसे ढेर कर दिया था. उसके पास से उस समय 270 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा और एक आधा फटा हुआ 10 रुपए का पाकिस्तानी नोट बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें:MP ATS Case: एटीएस की कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर सहित टीम के 9 मेंबर सस्पेंड