/newsnation/media/media_files/2025/01/10/muIfAcdZuvBNlPg0hDC6.jpg)
CM योगी ने प्रयागराज में किया 'मां की रसोई' का उद्घाटन Photograph: (X@CMYogi)
CM Yogi: कुंभ नगरी प्रयागराज में इनदिनों खूब चहल-पहल है. क्योंकि शहर में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. दो दिन बाद प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच सीएम योगी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने सामुदायिक रसोई की 'पहल मां की रसोई' का उद्घाटन किया.
सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
प्रयागराज में शुरू की गई सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई' में मात्र 9 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि सामुदायिक रसोई स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित की जाती है. जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को हर दिन 9 रुपये में भरपेट खाना खाने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 3 IPL स्टार्स जो बना सकते हैं टीम इंडिया में जगह, आईपीएल में कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन
सरकारी बयान में कहा गया कि सीएम योगी ने प्रयागराज में अपने दौरे के दूसरे दिन अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया और की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत रूप से भोजन परोसा. सरकारी बयान में कहा गया कि, "नंदी सेवा संस्थान ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का समर्थन करने के लिए यह पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम के तहत, लोग केवल 9 रुपये में पूर्ण भोजन का आनंद ले सकते हैं. भोजन में दाल, चार रोटी, सब्जियां, चावल, सलाद और एक मिठाई शामिल है."
ये भी पढ़ें: UP Road Accident: हापुड़ में दिखा कोहरा का कहर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक साथ टकराई कई गाड़ियां, दो लोग घायल
आज तीर्थराज प्रयाग में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'माँ की रसोई' का उद्घाटन किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
माँ अन्नपूर्णा की कृपा सभी पर बनी रहे। pic.twitter.com/W3gaWpSj6l
रसोई के उद्घाटन के बाद, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने सीएम को रसोई में निर्देशित भी किया. जहां भोजन तैयार किया जाता है. वहां सीएम को भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता मानकों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई. नंदी सेवा संस्थान के मुताबिक, 'मां की रसोई' उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जो अपने प्रियजनों के इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल आते हैं और भोजन के लिए चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: राफेल तूफान से तबाह क्यूबा की मदद को आगे आया भारत, भेजी मानवीय सहायता, बच पाएगी लाखों लागों की जान!
बता दें कि नंदी सेवा संस्थान द्वारा एसआरएन परिसर में लगभग 2000 वर्ग फीट क्षेत्र में पूरी तरह से एसी, स्वच्छ एवं आधुनिक रेस्टोरेंट मां की रसोई तैयार की गई है. जहां एक साथ लगभग 150 लोग बैठकर खाना खा सकेंगे.