UP Road Accident: हापुड़ में दिखा कोहरा का कहर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक साथ टकराई कई गाड़ियां, दो लोग घायल

UP Road Accident: पश्चिमी यूपी के हापुड़ में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर एक हादसा हो गया. जिसमें एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिसमें दो लोग घायल हो गए.

UP Road Accident: पश्चिमी यूपी के हापुड़ में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर एक हादसा हो गया. जिसमें एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिसमें दो लोग घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Road Accident

यूपी में दिखा कोहरे का कहर Photograph: (ANI)

UP Road Accident: उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है.  घना कोहरा अब हादसों की वजह भी बनने लगा है. इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हाइवे पर कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार सुबह हापुड में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर हुआ. जहां कई वाहनों की एक साथ टक्कर हो गई.

Advertisment

बहादुरगढ़ स्टेशन के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा हापुड में सिंगरौली के बहादुरगढ़ स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुआ. जहां पहले दो वाहन टकराए. उसके बाद सड़क पर टकराए इन वाहनों से दूसरी गाड़ियां टकरा गईं. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

6 गाड़ियों के बीच हुई टक्कर

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मुरादाबाद से दिल्ली आ रही एक ईको कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. इसके बाद लगातार 5 और वाहन आपस में टकरा गए, हादसा काफी बड़ा था लेकिन गाड़ियों के टकराने के तुरंत बाद उनमें  सवार लोग जल्दी से बाहर निकल आए जिससे उनकी जान बच गई. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Fog Update: उत्तर भारत पर कोहरे की मार, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, IGI एयरपोर्ट पर 100 से अधिर फ्लाइट में देरी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली में तापमान गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस बीच पूरी दिल्ली के ऊपर घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते दृश्यता शून्य हो गई. घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन भी रेंगते दिखाई दिए. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन भी प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: इन करोड़ों लोगों को मिलेगी धन की चिंता से मुक्ति, प्रतिमाह खाते में आएगी 5000 रुपए की पेंशन

क्रेन से हटाए गए हाइवे से वाहन

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही हाइवे पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन से हटाया गया. जिससे कोई और हादसा न हो जाए. सभी वाहनों को हाइवे से हटाकर किनारे पर खड़ा कर दिया गया है.

UP News UP Road Accident UP Road Accident News Road Accident up news in hindi dense fog state news hapur state News in Hindi
      
Advertisment