Delhi: रेड लाइट पर खड़ी थी कार और अंदर बैठे थे लोग, अचानक से लगी आग और...

वीड‍ियो में साफ द‍िख रहा है क‍ि एक कार सड़क पर खड़ी है और उसमें आग लगी हुई है. वीडियो में बताया जा रहा है क‍ि आग कैसे लगी और फ‍िर इस आग की जद में आने से लोग क‍िस तरह बचे. खास बात है क‍ि गाड़ी स‍िर्फ 14 महीने पुरानी थी. 

वीड‍ियो में साफ द‍िख रहा है क‍ि एक कार सड़क पर खड़ी है और उसमें आग लगी हुई है. वीडियो में बताया जा रहा है क‍ि आग कैसे लगी और फ‍िर इस आग की जद में आने से लोग क‍िस तरह बचे. खास बात है क‍ि गाड़ी स‍िर्फ 14 महीने पुरानी थी. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
car caught fire at red light in delhi

Delhi:रेड लाइट पर खड़ी थी कार और अंदर बैठे थे लोग, अचानक से लगी आग और... Photograph: (Social media )

Delhi News: देश की राजधानी द‍िल्‍ली में उस समय हड़कंप मच गया जब रेड लाइट पर खड़ी गाड़ी धूं धूं कर जलने लगी और अंदर कुछ लोग भी बैठे हुए थे. वहां मौजूद लोगों ने जब कार को जलते देखा तो आवाज लगाई ज‍िससे कार में बैठे लोग गेट खोलकर बाहर की तरफ भागे.

Advertisment

दरअसल, थाना पहाड़गंज अंतर्गत देशबंधु गुप्ता रोड, रानी झांसी गोल चक्कर पर एक कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी मालिक के जानकारी अनुसार, वह रेड लाइट पर खड़े थे क‍ि अचानक धुआं निकलने लगा जिसमें 3 से 4 लोग मौजूद थे. बाहर से किसी आदमी ने ड्राइवर को इशारा किया आपकी गाड़ी में आग का धुआं निकल रहा है. तब सभी आनन-फानन में सभी एर्टिगा कार से निकल गए और एक बहुत बड़ा हादसा का शिकार होने से बच गए.

 ये भी पढ़ें:Barabanki: 'हमारी अधूरी कहानी...' फेसबुक अकाउंट पर पोस्‍ट कर प्रेमी ने दी जान, कोर्ट मैर‍िज के बाद भी नहीं रह सके थे साथ

सड़क पर खड़ी कार में लगी आग 

वीड‍ियो में साफ द‍िख रहा है क‍ि एक कार सड़क पर खड़ी है और उसमें आग लगी हुई है. वीडियो में बताया जा रहा है क‍ि आग कैसे लगी और फ‍िर इस आग की जद में आने से लोग क‍िस तरह बचे. खास बात है क‍ि गाड़ी स‍िर्फ 14 महीने पुरानी थी. 

 ये भी पढ़ें:Viral video: टाइगर सामने आते ही शॉक्‍ड रह गए जंगल में घूम रहे साइक‍िल‍िस्‍ट

मौके पर पहुंची फायर ब्र‍िगेड

इस घटना की जानकारी लोगों ने पुल‍िस और फायर ब्र‍िगेड को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. गाड़ी 14 महीने पुरानी थी. इस घटना के बाद यह भी पता लगाने की कोश‍िश हो रही है क‍ि नई कार में आग आख‍िर लगी कैसे? हालांक‍ि आग लगने के बाद गाड़ी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. जब तक फायर ब्र‍िगेड आई, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. वह तो गनीमत है क‍ि समय रहते ही गाड़ी में बैठे तीन-चार लोग बाहर न‍िकल गए, नहीं तो इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था. 

Delhi News Car Fire Delhi news in hindi Delhi News update state news Delhi news latest Delhi News Live Updates Delhi News Live Delhi News Alert State News Hindi Delhi News Today delhi news today in hindi state News in Hindi
      
Advertisment