/newsnation/media/media_files/2025/02/27/DkO72q10VA3LKokB3QgV.jpg)
Demo pic Photograph: (Social)
Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा ग्रामीण जिले में एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसने ये खौफनाक कदम अपने क्लासमेट की धमकियों से परेशान होकर उठाया था. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाला एक नाबालिग लड़का उसे लगातार परेशान कर रहा था.
इसलिए उठाया खौफनाक कदम
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 7 फरवरी को मृतक छात्रा के क्लासमेट धमकी दी थी कि अगर उसने उसके साथ शादी से इनकार किया तो वह उसे जान से मार देगा.हद तो तब हो गई जब आरोपी लड़की के घर भी पहुंच गया और डराने धमकाने लगा.इसी से आहत होकर छात्रा ने अगले दिन आग लगाकर अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़ें:Uttarakhand News: होली को लेकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग शुरू, ये है सीटों का हाल
8 फरवरी को किया था सुसाइड
छात्रा की मां के अनुसार शुक्रवार (7 फरवरी) को वह खेत पर गई थी. घर आने पर बेटी ने बताया कि जब वह अकेली थी तो छात्र ने घर आकर उसको धमकाया और कहा कि ’अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी, तो मैं तुहें जान से मार दूंगा.’ लड़की ने बताया कि वह लड़का उसी की क्लास में पढ़ता है और उसे स्कूल जाते समय भी परेशान करता है. शनिवार (8 फरवरी) को जब मां नहाने गईं तो बेटी ने खुद को आग लगा ली. परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई. उसे आनन-फानन में कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और फिर कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी का आया बयान
थाना प्रभारी संदीप विश्नोई का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था. आरोपी लड़का भी नाबालिग है और दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे. छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Punjab Crime News: पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिला लावारिस बैग, 5 पिस्टल और दस मैगजीन बरामद
यह भी पढ़ें:Uttarakhand: बर्तन चमकाने के नाम पर महिला से ठगी, उड़ाया डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, बदले में थमाए पत्थर