MP News: बुलेट पर सवार गाड़ियों के कागजात चेक करने उतरे नकली दरोगा, चालकों से करने लगे मारपीट, फिर आ गई असली पुलिस

Gwalior Fake Police: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक गजब का मामला सामने आया है. यहां बुलेट पर सवार तीन नकली दरोगा गाड़ियों के कागजात चेक करने लगे. वसूली के चक्कर में मारपीट पर उतर आए. इस बीच मौके पर असली पुलिस पहुंच गई.

Gwalior Fake Police: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक गजब का मामला सामने आया है. यहां बुलेट पर सवार तीन नकली दरोगा गाड़ियों के कागजात चेक करने लगे. वसूली के चक्कर में मारपीट पर उतर आए. इस बीच मौके पर असली पुलिस पहुंच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
MP Fake Police Case

AI image Photograph: (AI image )

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 युवक फर्जी दरोगा पुलिस बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान तीनों नकली पुलिसकर्मियों का असली पुलिस से सामना हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी रंगे हाथों अवैध वसूली और गाड़ियों में तोड़फोड़ करते पकड़े गये. फिलहाल, दो को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक फरार बताया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Pune Bus Rape Case: हिस्ट्रीशीटर है बस में युवती से दुष्कर्म मामले का आरोपी, दीदी कहकर की थी हैवानियत

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार पूरा मामला ग्वालियर स्थित गोले के मंदिर थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड का है. यहां दो बाइक सवार बदमाश खुद नकली दरोगा पुलिस बनकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. इस बीच एक लोडिंग वाहन चालक देर रात 3 बजे महाराज बाड़े की तरफ जा रहा था. तभी तीनों ठग बुलेट से आए और लोडिंग वाहन को रोक लिया. खुद को दरोगा बताकर वाहन के कागजात मांगने लगे. इसके बाद वे धमकाने पर उतर आए. इतनी रात को शहर में कैसे आया और थाने ले जाने की धमकी दी. इस दौरान जब चालक राजू शाक्य थाने चलने को तैयार हुआ, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की. साथ ही ट्रक के आगे का कांच और साइड ग्लास तोड़ डाला. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड से केरल भागा कपल, मस्जिद में रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगा रहे गुहार

वाहन चालकों के बीच सनसनी

बता दें कि इस घटना के बाद चालक ने पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को एलएनआईपीई के सामने एक मिनी ट्रक को रोककर वसूली करते हुए पाया. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में दोनों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. वहीं, फरार एक अन्य की तलाश में जुट गई है. दूसरी ओर इस वारदात ने वाहन चालकों के अंदर नकली पुलिसकर्मियों के सक्रिय होने का एक डर भी पैदा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ किया लंच, 16000 वेतन, 10 हजार का बोनस और मुफ्त इलाज की दी सुविधा

यह भी पढ़ें: Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार

 

 

 

MP News madhya-pradesh MP Crime news MP Crime news in hindi Gwalior News Gwalior state news Latest MP news state News in Hindi
      
Advertisment