/newsnation/media/media_files/2025/02/27/BmV6dwYhWxjUkLInnLy3.jpg)
Demo pic Photograph: (Social)
Jharkhand News: झारखंड से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़े को कथित तौर पर लव जिहाद के आरोपों से बचने के लिए अपने गृह राज्य को छोड़ना पड़ा. दोनों ने केरल में शरण लेकर इस्लामी रीति रिवाजों से शादी रचा ली. रिपोर्ट के अनुसार परिवार और पड़ोसी 'लव जिहाद' का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि शादी करने वाले दोनों युवक और युवती का स्कूल के दिनों से लव अफेयर चल रहा था और दोनों आपस में पड़ोसी भी हैं.
ये है पूरा मामला
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रामपुर के रहने वाले मोहम्मद और आशा ने 11 फरवरी को केरल के कयमकुलम स्थित एक मस्जिद में इस्लामी रीति-रिवाजों से शादी की. इसके बाद में 16 फरवरी को एक स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से भी विवाह किया. कपल का कहना है कि झारखंड पुलिस ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं और उन्हें प्रताड़ना दी जा रही है. इतना ही नहीं मोहम्मद पर तो आशा का अपहरण करने का भी आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें:Pune Bus Rape Case: हिस्ट्रीशीटर है बस में युवती से दुष्कर्म मामले का आरोपी, दीदी कहकर की थी हैवानियत
कपल ने की सुरक्षा की मांग
वहीं मोहम्मद और आशा ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. दोनों ने वकील एस. लता के माध्यम से केरल हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की, जिसमें कहा गया है कि प्रेमी जोड़ा 9 तारीख को झारखंड से केरल आया था. उन्होंने 11 तारीख को शादी रचा ली. इसके लिए किसी भी तरफ से कोई दबाव नहीं था. पूरी सहमति से विवाह संपन्न किया. कपल ने बताया कि अपहरण के आरोप में एक झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
झारखंड पुलिस 14 तारीख को आई थी और उन्होंने बयान भी दर्ज किए थे. इसके अलावा, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी बयान लिए थे. इसके बावजूद एफआईआर दर्ज की गई. अनुरोध है कि दोनों की झारखंड में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी की जाए.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh: सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ किया लंच, 16000 वेतन, 10 हजार का बोनस और मुफ्त इलाज की दी सुविधा
यह भी पढ़ें:Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार