CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की. रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले सीएम ने महाकुंभ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बखूबी जिम्मेदारी निभाने के लिए सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने अपने कैबिनेट के सहयोगियों सहित पंडाल में बैठकर सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया.
यह भी पढ़ें: Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार
सीएम ने की सफाईकर्मियों की सराहना
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ को गंदगी मुक्त बनाने के लिए सफाईकर्मी पूरे उत्साह के साथ लगे रहे, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. सफाईकर्मियों के इसी अथक परिश्रम और सहयोग की वजह से महाकुंभ अच्छे से संपन्न हो सका. इसके लिए सफाई व्यवस्था में सभी कर्मचारियों ने दिन-रात एक दिया. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी महाकुंभ में सफाई की व्यवस्था को देखकर काफी खुशी जताई.
यह भी पढ़ें: Pune Bus Rape Case: हिस्ट्रीशीटर है बस में युवती से दुष्कर्म मामले का आरोपी, दीदी कहकर की थी हैवानियत
सफाईकर्मियों को मिलेगा 10 हजार का बोनस
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लगे यूपी के सफाईकर्मचारियों को 10 हजार का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा न्यूनतम 16000 प्रति माह वेतन भी मिलेगा. इतना ही नहीं महाकुंभ में कार्यरत सभी कर्मी पांच लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि स्वच्छता कर्मियों को पहले आठ से 11 हजार रुपये माह मिलते थे. अब इसमें अप्रैल से इजाफा कर कम से कम 16 हजार किया जाएगा. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का भी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh: सफाईकर्मियों का सम्मान करेंगे CM योगी, महाकुंभ समापन कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के साथ करेंगे लंच
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की आबादी से 2.5 गुना ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, 13.8 हजार ट्रेनें-2800 फ्लाइट्स प्रयागराज पहुंची