/newsnation/media/media_files/2025/02/27/BklSSLqAJchWVemEwP68.jpg)
Demo pic Photograph: (Social)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर स्थित खटीमा में बर्तन चमकाने के बहाने बाइक सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ ठगी को अंजाम दिया है. आरोप है कि ठगों ने पीड़िता का डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र उड़ा लिया. बदले में दोनों आरोपियों ने मंगलसूत्र के स्थान पर उन्हें कागज में लपेटकर मिट्टी व पत्थर थमा दिये.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला मयूर विहार सेक्टर तीन का है. यहां वृद्धा जयंती देवी दोपहर के समय अपने आंगन में बैठी थीं. इस दौरान बाइक सवार दो युवक बर्तन चमकाने के बहाने उनके पास आए. उन्होंने घर में पीतल आदि धातुओं के पुराने बर्तनों को चमकाने की बात कही. महिला ने पुलिस को बताया कि इस बीच उनकी बहू ने उनसे पुराने मंगलसूत्र को साफ करवाने के लिए भी कहा. इसके बाद दोनों युवक मंगलसूत्र साफ करने में लग गये. बाद में उन्होंने उन्हें कागज लपेटकर कुछ दिया और कहा कि इसमें मंगलसूत्र रखा है.
यह भी पढ़ें:Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार
मंगलसूत्र की जगह निकले मिट्टी और पत्थर
इसके बाद दोनों युवक बाइक से मेलाघाट मार्ग की ओर रवाना हो गए. लेकिन, कुछ देर बाद जब परिजनों ने कागज को खोला तो वो हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने देखा कि कागज के अंदर मंगलसूत्र की जगह मिट्टी और पत्थर रखे हुए थे. इसके बाद इस घटना के बारे में झनकईया थाना पुलिस से परिवार ने संपर्क किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगालने लगी, लेकिन कुछ भी महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ नहीं लगे.
सीओ विमल रावत ने इस मामले को लेकर बताया कि कुछ समय पहले इसी तरह का एक गिरोह खटीमा से गिरफ्तार किया गया था. मोडस ऑपरेंडी एक जैसी प्रतीत होती है. मामले की जांच की जा रही है. उचित तथ्यों के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Uttarakhand News: होली को लेकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग शुरू, ये है सीटों का हाल
यह भी पढ़ें:Mahakumbh: सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ किया लंच, 16000 वेतन, 10 हजार का बोनस और मुफ्त इलाज की दी सुविधा