Uttarakhand News: होली को लेकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग शुरू, ये है सीटों का हाल

Uttarakhand News: उत्तराखंड से यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. ट्रेनों में लोग बुकिंग करना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में अब सीटों की क्या स्थिति है आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand Railway News

Train Demo pic Photograph: (Social)

Uttarakhand News: उत्तराखंड से होली पर ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. यहां से बिहार, बनारस सहित यूपी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों  में मार्च के प्रथम सप्ताह वेटिंग बताई जा रही है. यहां रेलवे ने त्योहार पर स्पेशल ट्र्रेन चलाने का ऐलान किया है. हालांकि इसको लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है. 

Advertisment

बड़ी संख्या में टिकट बुक

बता दें कि देहरादून में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों के लोग काम करते हैं. इस बीच 14 मार्च को होली है और ऐसे में घर जाने के लिए इन लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन में टिकट बुक किए गये हैं. रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट के अनुसार हफ्ते में शनिवार को चलने वाली दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15002) में 8 मार्च को स्लीपर में 106, थर्ड एसी में 86 और सेकंड एसी कोच में 31 वेटिंग है. वहीं, होली के बाद 15 मार्च को स्लीपर में 56, थर्ड एसी में 33 और सेकंड एसी कोच में 12 वेटिंग चल रही है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ किया लंच, 16000 वेतन, 10 हजार का बोनस और मुफ्त इलाज की दी सुविधा

दून-गोरखपुर का हाल

हफ्ते में मंगलवार और गुरुवार को जाने वाली दून-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15006) में 11 मार्च को स्लीपर में 96, थर्ड एसी में 29 और सेकंड एसी कोच में 15 वेटिंग चल रही. उसके बाद 13 मार्च को स्लीपर में 59, थर्ड एसी में 23 और सेकंड एसी कोच में 12 वेटिंग है.

यह भी पढ़ें: Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार

बनारस वालों को भी करनी पड़ेगी वेटिंग

12 मार्च को रोजाना संचालित होने वाली दून-बनारस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15120) में स्लीपर में 94, थर्ड एसी में 45 और सेकंड एसी कोच में 44 वेटिंग है. साथ ही 13 मार्च को स्लीपर में 50, थर्ड एसी में 10 और सेकंड एसी कोच में 05 वेटिंग बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP News: बुलेट पर सवार गाड़ियों के कागजात चेक करने उतरे नकली दरोगा, चालकों से करने लगे मारपीट, फिर आ गई असली पुलिस

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड से केरल भागा कपल, मस्जिद में रचाई शादी, अब सुरक्षा की लगा रहे गुहार

Dehradun news Indian Railway state news Uttarakhand state News in Hindi Uttarakhand News
      
Advertisment