Punjab Crime News: पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिला लावारिस बैग, 5 पिस्टल और दस मैगजीन बरामद

Punjab Crime News: पंजाब के पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन में आरपीएफ को लावारिस बैग मिला. जांच के दौरान अंदर से 5 पिस्टल और दस मैगजीन बरामद हुईं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pathankot bag found in train

Punjab Police Photograph: (Social)

Punjab Crime News: पंजाब के पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने लावारिस बैग बरामद किया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान रेलवे सिक्योरिटी फोर्सेज ने इस बैक के अंदर से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन जब्त की हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के अंदर रेलवे सुरक्षा बल को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला था. जांच के दौरान उसमें से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन बरामद हुईं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार

दिल्ली से आ रही थी ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की टीम पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सुरक्षा जांच की जा रही थी. इस दौरान, दिल्ली से आ रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे की तलाशी ली गई तो उसमें एक लावारिस बैग बरामद हुआ. पुलिस को बैग की जांच करने पर उसके अंदर से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन मिलीं. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने इन हथियारों को अपने कब्जे में लिया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें: MP News: बुलेट पर सवार गाड़ियों के कागजात चेक करने उतरे नकली दरोगा, चालकों से करने लगे मारपीट, फिर आ गई असली पुलिस

केस दर्ज कर जांच में जुटी जीआरपी पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी के थाना के एसएचओ ने सुखविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ट्रेनों की लगातार चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे की भी जांच की जा रही थी. तभी पुलिस ने उसमें एक लावारिस बैग बरामद किया. तलाशी लेने पर बैग के अंदर से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन बरामद हुईं.  फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस तफ्तीश के दौरान जो भी उचित साक्ष्य हाथ लगेंगे, उसके अनुसार उचित एक्शन लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: बर्तन चमकाने के नाम पर महिला से ठगी, उड़ाया डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, बदले में थमाए पत्थर 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: होली को लेकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग शुरू, ये है सीटों का हाल

 

GRP Police pathankot news GRP News state news Punjab News grp state News in Hindi
      
Advertisment