Jaipur Murder Case: मेरठ के बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मुहाना इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगाकर जला डाला. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था, उसकी पत्नी गोपाली देवी पिछले पांच सालों से आरोपी दीनदयाल के साथ अवैध संबंध थे. वहीं, धन्नालाल को भी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.
पुलिस अधिकारी के अनुसार 15 मार्च 2025 को धन्नालाल अपनी पत्नी की सच्चाई जानने के लिए सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान श्याम फैशन पर पहुंचा. यहां उसने गोपाली और दीनदयाल को साथ देख लिया. इसी दौरान दोनों ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. दीनदयाल और गोपाली ने धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले जाकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार किया. जब वह घायल होकर गिर पड़ा, तो रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Jaipur: फर्जी साइबर पुलिसकर्मी बनकर करते थे अपहरण, गैंग के मुख्य सरगना समेत दो साथियों को किया गिरफ्तार
प्रेमी का दिया पत्नी ने साथ
हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की थैली में पैक किया और दीनदयाल की बाइक से रिंग रोड के पास भैरूजी मंदिर के जंगल में ले गए. वहां पहचान छिपाने के लिए शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: Jaipur Murder Case: जयपुर में बुजुर्ग टेलर की हत्या, 14 साल के नाबालिग ने पीट-पीटकर ली जान
पकड़े गए दोनों आरोपी
हत्या के बाद गोपाली देवी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने की योजना बना रही थी, लेकिन पुलिस ने मुहाना थाना क्षेत्र में तेजी से जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: पति के सीने में घोंपा चाकू, फिर किए लाश के टुकड़े, लव मैरिज का खौफनाक अंत
यह भी पढ़ें: Kanpur Murder Mystery: दो महीनों में 3 महिलाओं की हत्या, एक ही पैटर्न में मर्डर, हाथ पर लिखा A बन रहा मिस्ट्री