Jaipur: फर्जी साइबर पुलिसकर्मी बनकर करते थे अपहरण, गैंग के मुख्य सरगना समेत दो साथियों को किया गिरफ्तार

गिरोह ने जयपुर समेत 10 शहरों में ठगी की वारदातें की हैं. पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की उम्मीद हैं.

गिरोह ने जयपुर समेत 10 शहरों में ठगी की वारदातें की हैं. पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की उम्मीद हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

जयपुर पुलिस ने फर्जी साइबर पुलिसकर्मी बनकर अपहरण करने वाले गैंग के मुख्य सरगना समेत उसके दो  साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से फर्जी इनकम टैक्स,जीएसटी और नेशनल एंटीकरप्शन  ग्रुप के अधिकारी के आईकार्ड, फर्जी शील मोहर, लेटर पैड बरामद किए हैं. गिरोह ने जयपुर समेत 10 शहरों   में ठगी की वारदातें की हैं. पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की उम्मीद हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सुशील कुमार मीणा,आलोक कुमार मीणा और धीरज कुमार मीणा जयपुर के प्रतापनगर में रहते हैं.

Advertisment

बाईपास में किराए में रहकर पढ़ाई कर रहा 

आरोपियों के द्वारा पुलिसकर्मी बनकर साइबर ठगी की वारदातें करने की जानकारी जयपुर पुलिस को मिली थी. पीड़ित भोला मीणा निवासी मलारना डूंगर सवाई माधोपुर ने 23 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका बेटा रामवतार मीणा त्रिवेणी नगर गोपालपुरा बाईपास में किराए में रहकर पढ़ाई कर रहा है. 22 फरवरी की शाम को तीन युवक आए उन्होंने खुद को दिल्ली साइबर थाने का पुलिसकर्मी बताया और उठाकर कार में गए. देर रात करीब 11:30 बजे उनके पास फोन आया. इसमें बेटे की ओर से साइबर ठगी की वारदात बताया गया. 

10 लाख रुपए की मांग की गई

बेटे को गिरफ्तार नहीं करने की बात कहकर 10 लाख रुपए की मांग की गई. इस दौरान बेटे से मारपीट की. रुपए नहीं होना सामने आया तो आगरा रोड पर कानोता के पास मारपीट कर मोबाइल से 23 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद बेटे के दोनों मोबाइल छीनकर वापस शिवदासपुरा के पास टोंक रोड पर छोड़ कर चले गए गए थे. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया है.

तीनों आरोपी मिलकर शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों खुद को इनकम टैक्स अधिकारी और साइबर पुलिस अधिकारी बताते थे और लोगों की रैकी कर पीछा करते हुए मौका देखकर युवकों को उठाकर अपनी कार में बैठा लेते थे. इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर पीड़ित के फोन से ही उसके घर वालों से बात करते. खुद को पुलिस  कर्मी बताकर पीड़ित को साइबर ठगी के आरोप में जेल भेजने के नाम पर रुपए मंगवाते थे.

Jaipur Crime rajaasthan
      
Advertisment