अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर से परेशान हैं : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ बंद, वेदांता के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़के
गुरु पूर्णिमा पर बनने जा रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
YRKKH: अभीरा के एक्स हसबैंड को बुरा-भला कहेगी मायरा, शो में आएगा ये ट्विस्ट
पटना : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार बंद को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया फ्लॉप
तेंदुए ने विशाल मगरमच्छ को मार गिराया, देख लोग बोले, "कैसे किया होगा शिकार"
ICC टेस्ट रैकिंग में जो रूट से उन्हीं के साथी ने छिनी नंबर-1 की कुर्सी, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग
पटना : केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विपक्ष पर साधा निशाना, रोहिंग्या वोटरों को लेकर लगाए गंभीर आरोप
रिटायरमेंट के बाद वेद-उपनिषद और प्राकृतिक खेती के प्रति समर्पित करूंगा अपना जीवन : अमित शाह

Jaipur Murder Case: जयपुर में बुजुर्ग टेलर की हत्या, 14 साल के नाबालिग ने पीट-पीटकर ली जान

Jaipur Murder Case: जयपुर में एक 14 साल के नाबालिग ने बुजुर्ग टेलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. आरोपी ने जरा सी बात पर नाराज होकर ये खौफनाक कदम उठा लिया.

Jaipur Murder Case: जयपुर में एक 14 साल के नाबालिग ने बुजुर्ग टेलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. आरोपी ने जरा सी बात पर नाराज होकर ये खौफनाक कदम उठा लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jaipur murder case

jaipur murder case Photograph: (social)

Rajasthan Crime News: राजस्थान के जयपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां महज कपड़ा नहीं सिलने पर बुजुर्ग टेलर को बेरहमी से मार डाला. इससे भी ज्यादा चौंका देने वाली बात तो ये है कि इस हत्याकांड को कथित तौर पर एक 14 साल के नाबालिग ने अंजाम दिया है. पूरा मामला चौमूं पक्का बंधा चौराहा स्थित देव हॉस्पिटल के पास का बताया जा रहा है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना  शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है. मृतक की पहचान टेलर सूरजमल प्रजापत के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार वह रोजना की तरह घटना वाले दिन भी अपनी दुकान में कपड़े सिल रहा था. तभी एक नाबालिग आया और उसने पहले से सिलने के लिए दिए गए अपने कपड़े मांगे, लेकिन समय पर कपड़े तैयार न होने से वह अपना आपा खो बैठा. आक्रोशित होकर नाबालिग ने टेलर सूरजमल पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया. वह तब तक पीटता रहा, जब तक बुजुर्ग टेलर लहूलुहान नहीं हो गया.  

इधर, सूचना मिलते ही मौके पर सूरजमल का बेटा रतन और अन्य परिजन पहुंच गये. पुलिस ने बताया कि सिर पर डंडे से हमले के बारे में पता लगते ही परिजन आनन फानन में दुकान पर पहुंचे और खून से लथपथ टेलर को अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले पर पुलिस का एक्शन

पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी नाबालिग युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि 4-5 दिन पहले ही कपड़े सिलने को दिए थे और शुक्रवार सुबह वह कपड़े लेने आया तो टेलर ने दोपहर बाद आने को कहा, लेकिन इस पर वह अपना आपा खो बैठा और दुकान के बाहर रखे डंडे से हमला कर दिया, जिसके चलते बुजुर्ग टेलर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जानें ट्रेन, बस और कार से जाने के नफा नुकसान

ये भी पढ़ें: Varanasi में मौनी अमावस्या पर आस्था का महासैलाब, ठेले पर यात्रा तो ट्रेनों में भी बेतहाशा भीड़

rajasthan news in hindi Jaipur News Jaipur news today Jaipur News in Hindi Jaipur crime news rajasthan crime news jaipur murder case state news Jaipur News Hindi state News in Hindi
      
Advertisment