Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां करणी माता मंदिर के पास बने एक रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिसके चलते कार में सवार 6 लोगों की दबकर मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर कोयला भरा हुआ था, जिसके भारी वजन के कारण कार पूरी तरह दब गई और उसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक नोखा के रहने वाले थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
गाड़ी के अंदर फंसी थी लाशें
ये हादसा इतना दर्दनाक था कि शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत जेसीबी और क्रेन की मदद से पहले कोयला हटाया गया, फिर ट्रक को उठाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि, ट्रक चालक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यह भी पढ़ें: Bikaner News: घर से आ रही थी बदबू, अचानक पहुंची पुलिस, दरवाजा खोलते ही बरामद हुए तीन शव
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान अशोक (45), मूलचंद (45), पप्पू राम (55), श्याम सुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45) और करणीराम (50) के रूप में हुई है. इनमें से मूलचंद और पप्पू राम सगे भाई थे, जबकि श्याम सुंदर और द्वारका प्रसाद भी आपस में भाई थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीआरपीएफ में भर्ती हुए जवान की हार्ट अटैक से मौत, पसरा मातम
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, इस भीषण दुर्घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: वर्षों से ये मुस्लिम परिवार माता जी के इस मंदिर की करता है सेवा, होली पर होता है खास आयोजन
यह भी पढ़ें: Rajasthan School: होली के बाद गर्मी की दस्तक, स्कूलों का बदल सकता है समय; शिक्षक संघ का सरकार को सुझाव