Bikaner News: घर से आ रही थी बदबू, अचानक पहुंची पुलिस, दरवाजा खोलते ही बरामद हुए तीन शव

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घर से तीन लाशें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और उनकी बेटी घर में आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस अभी इस वारदात के पीछे के सही कारणों का पता लगा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bikaner three dead bodies found

Representative Image Photograph: (Social)

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर से 3 लाशें बरामद हुईं. बताया जा रहा है कि यहां वल्लभ गार्डन कॉलोनी के एक घर से तेज बदबू आ रही थी, जिसे लेकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. जब पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा देख सभी हैरान रह गए. घर के अंदर से तीन लाशें बरामद हुईं, जिनमें कारोबारी नितिन खत्री का शव फंदे से लटका हुआ था, जबकि उनकी पत्नी रजनी और 18 साल की बेटी जेसिका की लाश फर्श पर पड़ी मिली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीआरपीएफ में भर्ती हुए जवान की हार्ट अटैक से मौत, पसरा मातम

मास्क लगाकर दाखिल हुई पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराने थे और घर से तेज बदबू आ रही थी. लाशों की हालत इस कदर खराब हो चुकी थी कि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और एफएसएल टीम को मास्क लगाकर घर के अंदर दाखिल होना पड़ा. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि परिवार पिछले कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके बाद उन्होंने संदेह जताते हुए पुलिस को इसके बारे में सूचित किया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: रंग लगवाने से किया मना तो युवक की ले ली जान, लाइब्रेरी में तीन युवकों ने की थी पिटाई

कर्ज में डूबा था परिवार

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि नितिन खत्री बिजली फिटिंग का सामान बेचने का काम करते थे.  उनकी कॉलोनी में एक दुकान भी थी और उनकी पत्नी रजनी दुकान संभालती थीं, जबकि बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी. जांच में यह भी सामने आया कि नितिन पर कर्ज था और व्यापार भी उनका घाटे में चल रहा था. पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी से जूझने की वजह से यह आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया होगा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है.

सबूत जुटाने में लगी टीम

फिलहाल, मामले की गंभीरता को समझते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस का कहना है कि शवों की स्थिति और अन्य सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है. पहले किसकी मौत हुई और क्या इसमें किसी और का हाथ तो नहीं है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: वर्षों से ये मुस्लिम परिवार माता जी के इस मंदिर की करता है सेवा, होली पर होता है खास आयोजन

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पहले बहू को आया हार्ट अटैक, फिर अंतिम संस्कार से पहले ससुर को पड़ गया दिल का दौरा, मौत

 

rajasthan news in hindi state news latest rajasthan news in hindi Bikaner news in hindi Bikaner state News in Hindi Bikaner News
      
Advertisment