Rajasthan Drugs Seized: भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF ने जब्त की हेरोइन की बड़ी खेप, करोड़ों में है कीमत

Rajasthan Drugs Seized: राजस्थान में बीएसएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर 15 करोड़ रुपए की हीरोइन जब्त की है. पूरे इलाके में एक सर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत ये एक्शन लिया गया है.

Rajasthan Drugs Seized: राजस्थान में बीएसएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर 15 करोड़ रुपए की हीरोइन जब्त की है. पूरे इलाके में एक सर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत ये एक्शन लिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bikaner BSF Action

Representational Image Photograph: (Social)

Rajasthan Drugs Seized: राजस्थान में बीएसएफ का एक्शन देखने को मिला है. यहां पाकिस्तान सीमा पर 15 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई है. रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर हेडक्वार्टर सीमा सुरक्षा बल बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंद्रह करोड़ रुपए की तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.   

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जोधपुर डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज ने बताया कि पूरे इलाके में एक सर्च अभियान चलाया गया था. इसके तहत उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उनकी टीम ने  12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम में एक येलो कलर पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन जब्त की.  वहीं इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीआरपीएफ में भर्ती हुए जवान की हार्ट अटैक से मौत, पसरा मातम

इस सर्च अभियान में प्रभाकर सिंह कमांडेंट 140वीं वाहिनी, बीएसएफ कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार एवं उनकी टीम ने पुलिस रावल मंडी के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. इंटेलिजेंस ब्रांच की 2025 की यह बड़ी उपलब्धी है. इससे पहले 2025 फरवरी माह में 10 बीड़ी निवासी जरनैल सिंह को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ा था गया था. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan School: होली के बाद गर्मी की दस्तक, स्कूलों का बदल सकता है समय; श‍िक्षक संघ का सरकार को सुझाव

पहले भी हो चुकी है ऐसी ही कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले भी ऐसी ही बीएसएफ की एक कार्रवाई देखने को मिली थी. वर्ष 2024 अप्रैल माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में एक पाकिस्तान ड्रोन, जुलाई माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में 2 किलो हेरोइन, एक मोटरसाइकिल सहित तस्कर हरदीप निवासी समेजा कोठी को गिरफ्तार किया गया था. इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाने के लिए यहां बीएसएफ इंटेलीजेंस बीकानेर बॉर्डर एरिया में सतर्कता के साथ डटी हुई है. इतना ही नहीं इंटेलीजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट तो युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते आए हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पहले बहू को आया हार्ट अटैक, फिर अंतिम संस्कार से पहले ससुर को पड़ गया दिल का दौरा, मौत

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: यूपी के बहराइच जा रही बस की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi Bikaner News Bikaner news in hindi rajasthan crime news state news state News in Hindi Rajasthan Drugs Seized
      
Advertisment