/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
File Photo (ANI)
Rajasthan News: राजस्थान में फिर से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सुबह-सुबह एक ट्रेलर और स्कॉर्पियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. हादसे में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. एक युवक की हालत गंभीर है, जिस वजह से इलाज के लिए उसे जोधपुर भेजा गया है. घटना बाड़मेर जिले की है. जानकारी के अनुसार, मृतक बालोतरा के सिणधरी से बाड़मेर के गुड़ामालानी जा रहे थे. सभी रहने वाले गुड़ामालानी के डाभड़ के थे.
राजस्थान के हादसों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में धमाका, 200 सिलेंडर एक के बाद एक फटे; मची अफरा-तफरी
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच दोस्त स्कॉर्पियों से सिणधरी आए थे. यहां रात को उन्होंने एक होटल में खाना खाया और वापस लौट रहे थे. इसी दौरान, बालोतरा–सिणधरी हाईवे पर उनकी कार एक ट्रेलर से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि उनकी गाड़ी में तुरंत ही आग लग गई. आग थोड़ी ही देर में भयंकर हो गई. स्कॉर्पियो के चारों गेट जाम हो गए, जिस वजह से युवक उसी में फंस गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई. ट्रेलर चालक ने मदद की कोशिश की और किसी प्रकार से कार के ड्राइवर को बाहर निकाल लिया, जिससे वह जिंदा तो बच गया लेकिन उसकी हालत गंभीर है. गंभीर होने की वजह से ही सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सीधा जोधपुर जेल में रेफर कर दिया.
राजस्थान के हादसों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jaipur SMS Hospital Fire: अस्पताल के अग्निकांड में 6 की मौत, घटनास्थल की तस्वीरें रुह कंपा देंगी
डीएनए जांच से ही शवों की पहचान हो पाएगी
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया, जिसमें कलेक्टर सुशील कुमार यादव, एसपी रमेश, ए. कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर नीरज शर्मा, सीएमओ वाकाराम चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. चारों युवक इस तरह से जले हैं कि शव को पहचानना भी भारी पड़ रहा है. डीएनए की जांच से ही शवों की पहचान हो पाएगी.
राजस्थान के हादसों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती 6 मरीजों की मौत
राजस्थान के हादसों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- राजस्थान में खांसी का सिरप पीने से दो बच्चों की मौत, एक डॉक्टर की भी गई जान, कई लोग बीमार