/newsnation/media/media_files/2025/10/06/sms-hospital-fire-2025-10-06-06-41-22.jpg)
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग Photograph: (ANI)
SMS Hospital Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू में रविवार देर रात भीषण आग लग गई. जिससे वहां भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग है. अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष हैं. अस्पताल में आग लगने की खबर मिलने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल का दौरा किया.
ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में लगी आग
सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के मुताबिक, ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिससे वहां जहरीला धुआं फैल गया. उन्होंने बताया कि ट्रॉमा आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे. जहां आग लगने के बात तेजी से फैल गई. डॉ. अनुराग धाकड़ के मुताबिक, एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं. जिसमें एक ट्रॉमा आईसीयू है और दूसरा सेमी-आईसीयू हैं. वहां 24 मरीज भर्ती थे, जबकि ट्रॉमा आईसीयू में 11 मरीज थे. सेमी-आईसीयू में 13 मरीज थे. शॉर्ट सर्किट ट्रॉमा आईसीयू में हुआ. जिससे आग लगने के बाद तेजी से फैल गई. जिससे जहरीली गैसें निकलीं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | SMS Hospital Trauma centre Incharge Anurag Dhakad says, "Our trauma centre has two ICUs on the second floor: a trauma ICU and a semi-ICU. We had 24 patients there; 11 in the trauma ICU and 13 in the semi-ICU. A short circuit occurred in the trauma… pic.twitter.com/cjMwutRCl3
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सीएम भजनलाल ने किया अस्पताल का दौरा
एसएमएस अस्पताल में आग लगने की खबर मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक, ज्यादातर गंभीर मरीज बेहोशी की हालत में थे. आग लगने ही ट्रॉमा सेंटर टीम और नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय ने मरीजों को तुरंत ट्रॉलियों पर लादकर आईसीयू से बाहर निकाला. सभी मरीजों को जल्द से जल्द दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया. इन मरीजों में छह की हालत बेहद गंभीर थी. डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की नहीं उनकी जान नहीं बची.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma arrived at the Sawai Man Singh Hospital (SMS) to review the situation after a massive fire broke out pic.twitter.com/vhqY5S7p7m
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लगने की घटना पर राजस्थान मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा कि, "आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सीएम को मिली. उसके बाद वे खुद अस्पताल पहुंचे और हम भी यहां आए हैं." उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, जिनका यहां इलाज चल रहा था उनमें से कुछ लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा आईसीयू में भर्ती ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है. सीएम ने मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the fire incident at Sawai Man Singh Hospital, Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph says, "Our FSL team's investigation will reveal the cause of the fire. At first glance, it appears to be a short circuit, but the final cause will only be… pic.twitter.com/pNJrL23qud
— ANI (@ANI) October 5, 2025
ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: देशभर में फिर बदला मौसम, कई राज्यों में भारी बारिश और ठंड की शुरुआत