/newsnation/media/media_files/2025/10/05/ind-w-vs-pak-w-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-05-22-46-56.jpg)
IND W vs PAK W Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
IND W vs PAK W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं बार वनडे में जीत हासिल किया है. भारत के दिए 248 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई है. पाकिस्तान के लिए अकेले सिदरा अमीन 81 रन बनाईं, लेकिन दूसरे छोड़ पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. वहीं टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने 3-3 विकेट अपने नाम कीं. वहीं स्नेह राणा को 2 सफलता मिली.
पाकिस्तान की शुरुआत रही थी खराब
भारत के दिए 248 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पाकिस्तान ने 26 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए. मुनीबा अली (2), सदफ शमास (6) और आलिया रियाज (2) रन बनाकर आउट हो गईं.
सिदरा अमीन ने खेली 81 रनों की पारी
इसके बाद चौथे विकेट के लिए सिदरा अमीन और नतालिया परवेज के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर नतालिया परवेज के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम बिखरती चली गई. नतालिया 46 गेंद पर 33 रन बनाईं. इसके बाद सिदरा नवाज के बल्ले से 14 रन निकला. वहीं सिदरा अमीन आखिरी तक टिंकी रहीं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई. सिदरा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेलीं.
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 247 रनों पर सिमट गई. हरलीन देयोल ने 65 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेलीं. वहीं ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेलीं. जबकि प्रतिका रावल ने 37 गेंदों पर 31 बनाईं. जेमिमा रोड्रिग्स ने 37 गेंद पर 32 और दीप्ति शर्मा ने 33 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट चटकाईं. सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने 2-2 विकेट लिए. जबकि नाशरा संधू और रमीन शमीम को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने ODI में किसके खिलाफ जड़ा था पहला दोहरा शतक? जानें किस मैदान पर खेली थी 209 रनों की ऐतिहासिक पारी
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: मुनीबा अली के Run-out पर खड़ा हुआ विवाद, जानें MCC नियम के अनुसार पाकिस्तानी ओपनर आउट थी या नहीं