/newsnation/media/media_files/2025/10/05/muneeba-ali-run-out-2025-10-05-21-50-19.jpg)
Muneeba Ali Run Out Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके बाद पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली के तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए रन आउट पर विवाद खड़ा हो गया है. मुनीबा अली को आउट दिए जाने पर पाकिस्तानी फातिमा सना बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर चौथे अंपायर से इस फैसले का विरोध करते हुए नजर आईं.
मुनीब अली के रनआउट पर खड़ा हुआ विवाद
पाकिस्तान पारी की चौथे ओवर के दौरान क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा अली पॉपिंग क्रीज से थोड़ा आगे खड़े होकर बल्लेबाजी कर रही थीं. इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर लगकर सीधे स्लिप में चली गई. इस दौरान जहां गेंदबाज क्रांति गौड़ ने LBW की अपील की,तो वहीं दीप्ति शर्मा ने जल्दी से गेंद को पकड़ा और उसे तुरंत विकेट पर थ्रो कर दिया. इस दौरान मुनीबा ने पहले अपना बैट अंदर रखा, लेकिन वो पॉपिंग क्रीज से थोड़ा बाहर खड़ी थी और गेंद जब विकेट पर लगा उस वक्त उनका बल्ला भी उठा हुआ था, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया.
इस नियम के अनुसार मुनीब अली हुई रन आउट
क्रिकेट के नियम बनाने वाले सर्वोच्च संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियम में खेल की कंडीशन के अनुसार देखा जाए, तो मुनीब अली का रन आउट दिए जाने वाला फैसला बिल्कुल सही है. दरअसल MCC के नियम संख्या 30.1 के अनुसार बल्लेबाज को तब तक आउट ऑफ ग्राउंड माना जाएगा, जब तक कि उसके शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के पीछे पूरी तरह से ग्राउंडेड न हो.
Muneeba Ali was initially given not out because she had placed her bat behind the crease but after some time, the umpire gave her out.#PakistanCricket#pakvsindpic.twitter.com/aiZNphdAbS
— Furqan👑🖤 (@furqan_ashfaq77) October 5, 2025
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने ODI में किसके खिलाफ जड़ा था पहला दोहरा शतक? जानें किस मैदान पर खेली थी 209 रनों की ऐतिहासिक पारी
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI मैचों में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल