IND vs PAK: मुनीबा अली के Run-out पर खड़ा हुआ विवाद, जानें MCC नियम के अनुसार पाकिस्तानी ओपनर आउट थी या नहीं

IND vs PAK: भारत के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच में पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली के रनआउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है.

IND vs PAK: भारत के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच में पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली के रनआउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Muneeba Ali Run Out

Muneeba Ali Run Out Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके बाद पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली के तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए रन आउट पर विवाद खड़ा हो गया है. मुनीबा अली को आउट दिए जाने पर पाकिस्तानी फातिमा सना बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर चौथे अंपायर से इस फैसले का विरोध करते हुए नजर आईं.

Advertisment

मुनीब अली के रनआउट पर खड़ा हुआ विवाद

पाकिस्तान पारी की चौथे ओवर के दौरान क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा अली पॉपिंग क्रीज से थोड़ा आगे खड़े होकर बल्लेबाजी कर रही थीं. इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर लगकर सीधे स्लिप में चली गई. इस दौरान जहां गेंदबाज क्रांति गौड़ ने LBW की अपील की,तो वहीं दीप्ति शर्मा ने जल्दी से गेंद को पकड़ा और उसे तुरंत विकेट पर थ्रो कर दिया. इस दौरान मुनीबा ने पहले अपना बैट अंदर रखा, लेकिन वो पॉपिंग क्रीज से थोड़ा बाहर खड़ी थी और गेंद जब विकेट पर लगा उस वक्त उनका बल्ला भी उठा हुआ था, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया.

इस नियम के अनुसार मुनीब अली हुई रन आउट

क्रिकेट के नियम बनाने वाले सर्वोच्च संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियम में खेल की कंडीशन के अनुसार देखा जाए, तो मुनीब अली का रन आउट दिए जाने वाला फैसला बिल्कुल सही है. दरअसल MCC के नियम संख्या 30.1 के अनुसार बल्लेबाज को तब तक आउट ऑफ ग्राउंड माना जाएगा, जब तक कि उसके शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के पीछे पूरी तरह से ग्राउंडेड न हो. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने ODI में किसके खिलाफ जड़ा था पहला दोहरा शतक? जानें किस मैदान पर खेली थी 209 रनों की ऐतिहासिक पारी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI मैचों में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल

India vs Pakistan IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi ind w vs pak w Muneeba Ali
Advertisment