/newsnation/media/media_files/2025/10/05/rohit-sharma-double-century-vs-australia-2025-10-05-21-25-11.jpg)
Rohit Sharma Double Century vs Australia Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा भारत की नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया करीब 2 साल के अंदर 3 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और इस दौरान 2 खिताब जीता, जबकि एक फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे में 3 दोहरा शतक है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर बल्लेबाज उतरेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब किसी भी फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहे. वनडे से भी उनकी कप्तानी जा चुकी है. रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट तो खेलते नजर आएंगे, लेकिन बतौर बल्लेबाज अब वो मैदान पर उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पहले वनडे मैच में रोहित मैदान पर उतरेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित ने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में रोहित ने जड़ा था पहला दोहरा शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 158 गेंदों पर 209 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. रोहित का वनडे में ये पहला दोहरा शतक था. रोहित ने 132.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 16 छक्के निकले थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली, जो वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इसके बाद 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी.
IND vs AUS ODI मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 46 वनडे मैचों में कुल 2407 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 57.30 और स्ट्राइक रेट 96.01 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI मैचों में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल
यह भी पढ़ें: IND W vs PAK W: क्या पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस के दौरान की चीटिंग? VIDEO में खुद देखें पूरी सच्चाई