Rajasthan News: राजस्थान में गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में धमाका, 200 सिलेंडर एक के बाद एक फटे; मची अफरा-तफरी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायल का उच्चतम इलाज हो और पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायल का उच्चतम इलाज हो और पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
lucknow firecrackers factory blast

लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में धमाका Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां सावरदा पुलिया के पास एक गाड़ी ने गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर बड़ा विस्फोट हो गया और मौके पर आग लग गई. गंभीर बात है कि ट्रक में करीब 200 एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे. 

Advertisment

आग की भीषण लपटें देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. लोगों ने पुलिस और दमकल को कॉल किया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया, जिस पर कुछ घंटोें की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.

उपमुख्यमंत्री मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने राहत कार्य की निगरानी की. टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. ट्रक ड्राइवर और ट्रक कंडक्टर अस्पताल में भर्ती है. गनीमत की बात है कि अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. 

क्या बोले आला-अधिकारी

जायपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने मामले में कहा कि घटनास्थल के आसपास कई ढाबे हैं. कई ट्रक चालक इन ढाबों पर रुकते हैं और आराम करते हैं. एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. तभी पीछे से कैमिकल से भरे एक वाहन ने ट्रक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही प्रशासन एक्शन में आया और स्थिति पर काबू पाया. 

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है. एक्स पर उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग बहुत दुखद है. हमने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का उच्चतम इलाज हो और पीड़ितों पर हर प्रकार की मदद की जाए. 

rajasthan Rajasthan News
Advertisment