राजस्थान में खांसी का सिरप पीने से दो बच्चों की मौत, एक डॉक्टर की भी गई जान, कई लोग बीमार

Rajasthan News: राजस्थान से कफ सिरप यानी खांसी का सिरप पीने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद राज्य में कई लोगों को कफ सिरप पीने से बीमार होने की खबरें है. जानें क्या है पूरा मामला...

Rajasthan News: राजस्थान से कफ सिरप यानी खांसी का सिरप पीने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद राज्य में कई लोगों को कफ सिरप पीने से बीमार होने की खबरें है. जानें क्या है पूरा मामला...

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan Cough Syrup

राजस्थान में कफ सिरप पीने से दो बच्चों की मौत Photograph: (Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान में इनदिनों कफ सिरप यानी खांसी के सिरप के चलते हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि राज्य में कफ सिरप पीने से दो बच्चों की मौत हो गई. यही नहीं जब एक डॉक्टर ने जब सिरप को सुरक्षित साबित करने के लिए उसे पी लिया तो वो पेहोश हो गया. उसके करीब आठ घंटे बाद डॉक्टर ने भी दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान सरकार के लिए दवा बनाने वाली एक फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित एक जेनेरिक कफ सिरप से अब तक दो बच्चों की मौत हुई है और कम से कम 10 लोग बीमार हो गए हैं.

Advertisment

सोमवार को सामने आया मामला

बताया जा रहा है कि केसॉन फार्मा नाम की एक कंपनी द्वारा बनाए गए कफ सिरप के कुछ बैचों के इस प्रकार का खतरा देखने को मिला. जब इस कंपनी के कफ सिरप को पीने के कुछ घंटों बाद पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सीकर जिले के पांच वर्षीय नीतीश को रविवार को खांसी और ज़ुकाम हो गया. उसके माता-पिता उसे चिराना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए.

डॉक्टर ने उसे केंद्र से मिलने वाली कफ सिरप लिखी और नीतीश की मां ने उसे रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह सिरप पिला दिया. सुबह करीब तीन बजे नीतीश एक बार उठा और उसे हिचकी आई. उसके बाद उसकी मां ने उसे पानी पिलाया और वह फिर से सो गया. लेकिन उसके बाद वह कभी नहीं उठा. घबराए हुए माता-पिता सोमवार सुबह उसे सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चे के परिजनों का कहना है कि उस दिन नितीश ठीक था और शाम को नवरात्रि कार्यक्रम में गया था. रात में जब उसे फिर से खांसी होने लगी, तो उसे चिराना सीएचसी से मिली दवा दी गई. सुबह उन्हें पता चला कि वह उठ नहीं रहा है. उसके बाद उसे सीएचसी ले जाया गया. जहां कंपाउंडर ने उसे सीकर के सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा. उसे दवा की निर्धारित खुराक दी गई और दवा लेने से पहले वह ठीक था. इस घटना के बाद पता चला कि 22 सितंबर को भी कफ सिरप पीने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद उस बच्चे के परिवार को इस बात का एहसास हुआ कि उनके बच्चे की मौत भी सिरप पीने की वजह से हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, भरतपुर के बाहरी इलाके में स्थित मल्हा गांव में बच्चे का परिवार रहता है. बताया गया कि 2 साल के सम्राट जाटव, उसकी बहन साक्षी और चचेरे भाई विराट, सभी को सितंबर की शुरुआत में खांसी और जुकाम हुआ था. उसकी मां ज्योति 22 सितंबर को स्थानीय जन स्वास्थ्य केंद्र गईं और उन्हें केसॉन फार्मा द्वारा निर्मित वही कफ सिरप दिया गया.

ज्योति ने सम्राट, साक्षी और विराट को दोपहर 1:30 बजे सिरप दिया. उस सिरप को पीने के पांच घंटे बाद भी तीनों बच्चे नहीं जागे. उन्होंने साक्षी और विराट को किसी तरह जगाया. उसके बाद दोनों ने तुरंत उल्टी कर दी, लेकिन सम्राट बेहोश रहा. दो साल के बच्चे को भरतपुर के एक अस्पताल ले जाया गया और फिर जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 22 सितंबर को उसकी मौत हो गई.

सिरप पीकर बीमार हो गए डॉक्टर

बच्चे के एक पड़ोसी ने बताया कि 24 सितंबर को कफ सिरप दिए जाने के बाद तीन साल के गगन कुमार की तबियत खराब हो गई. उसके बाद उसकी मां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ताराचंद योगी के पास पहुंची और उनसे इसकी शिकायत की. क्योंकि डॉ. योगी ने ही वह सिरप लिखा था. जब डॉक्टर ने सिरप को सुरक्षित साबित करने लिए खुद इसे पी लिया. साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस चालक राजेंद्र को भी इसे दिया.

इसके बाद डॉक्टर अपनी कार से भरतपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन उन्हें नींद आने लगी, उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और बेहोश हो गए. काफी देर तक उनका कोई पता न चलने पर, उनके परिवार ने उनके मोबाइल लोकेशन का पता लगाया और आठ घंटे बाद वह कार में बेहोश पाए गए. वहीं एम्बुलेंस चालक ने भी सिरप दिए जाने के तीन घंटे बाद इसी तरह के लक्षण बताए और इलाज के बाद वह ठीक हो गया.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में 7 साल बाद शटडाउन, क्यों हुआ और क्या होगा इसका असर?

ये भी पढ़ें: पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन, मिर्जापुर में ली आखिरी सांस

doctor cough syrup Rajasthan News
Advertisment