Rajasthan News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले का एक्सीडेंट, गाड़ी पलटी, 7 पुलिसकर्मी जख्मी

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिला हादसे का शिकार हो गया. वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी पलट गई है. हादसे में 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rajathan News

पूर्व CM वसुंधराके काफिले का एक्सीडेंट Photograph: (X/PTI)

Rajasthan News: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले आज यानी रविवार का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी पलट गई है. ये एक्सीडेंट काफी भीषण बताया जा रहा है. गाड़ी में बैठे 7 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. ये हादसा राजस्थान के पाली के पास हुआ है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje convoy accident) सुरक्षित बताई जा रही हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pakistan के साथ हो गया बड़ा खेला! India China बैठक के बीच लगा ऐसा तगड़ा झटका, छीन गया $500 मिलियन का लोन

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

हादसे की सूचना मिलने ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया. घायल पुलिसकर्मियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी घायल में पुलिसकर्मियों की मदद के लिए आए. बताया जा रहा है कि गाड़ी इतनी तेजी से पलटी कि सड़क पर अन्य वाहन चालक ये देखकर हैरान हो गए.

जरूर पढ़ें: Mumbai Boat Accident: नौसेना के जहाज ने कैसे मारी यात्री नाव को टक्कर? हादसे का Video देख हिल जाएंगे आप!

कैसे हुआ ये एक्सीडेंट

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंडारा गांव में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी का निधन हो गया. इस पर राज्य मंत्री देवासी ने मात्व शोक कार्यक्रम का आयोजन रखा था. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंडारा गांव आई थीं. वसुंधरा राजे के साथ सांसद पीपी चौधरी, पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी मातृत्व शोक में शामिल हुए. 

जरूर पढ़ें: देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!

पूर्व सीएम राजे जब वहां से लौट रही थीं. तभी पाली के पास उनके काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के सामने अचनाक से बच्चे सामने आ गए थे, उनको बचाने के चक्कर में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी पटल गई. पलटने के बाद गाड़ी काफी दूरी तक घसीटते हुए दिखी. हादसे का शिकार हुई गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. 

जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

Accident Rajasthan News Updates Rajasthan news today rajasthan news in hindi Rajasthan News hindi vashundhara raje rajasthan Rajasthan News
      
Advertisment