Mumbai Boat Accident: मुंबई बंदरगाह पर आज यानी बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. भारतीय नौसेना के जहाज ने एक यात्री नाव को जबरदस्त टक्कर मार दी है. नाव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो और फिर आखिर में समुद्र में पलट गई. इस दुखद हासदे में 13 लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप हिल जाएंगे. हादसे को लेकर इंडियन नेवी ने बयान जारी कर सूचना दी है.
जरूर पढ़ें: Pakistan के साथ हो गया बड़ा खेला! India China बैठक के बीच लगा ऐसा तगड़ा झटका, छीन गया $500 मिलियन का लोन
यहां देखें- हादसे का वीडियो
जहाज ने कैसे मारी यात्री नाव को टक्कर
भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे को लेकर बताया, 'आज दोपहर, भारतीय नौसेना के एक जहाज ने इंजन की खराबी के कारण मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण के दौरान नियंत्रण खो दिया और फिर जहाज एक यात्री नाव से टकरा गया. अब तक 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है.' सामने आए हादसे के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नौसेना के जहाज ने यात्री नाव को टक्कर मारी.
जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!
बचाए लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
भारतीय नौसेना ने आगे बताया, 'घटनास्थल से बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. खोज और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है, जिसमें 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना के जहाज, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस के जहाज जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए काम पर लगाए गए हैं.'
जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा 'अद्भुत' हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा
मुआवजे का किया गया ऐलान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने पुष्टि की मुंबई बोट एक्सीडेंट में 13 लोग मारे गए हैं. साथ ही सीएम फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई के पास बुचर द्वीप पर नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे 'नीलकमल' यात्री जहाज से टकरा गई. शाम 7.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. 13 मृतकों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
जरूर पढ़ें: Bangladesh से India के लिए बुरी खबर, लोमड़ी जैसी चालकी दिखा रही यूनुस सरकार, चीन के साथ मिल चली ये धूर्त चाल!