/newsnation/media/media_files/2024/11/20/QtwwUsvQW9wgZ50nagMp.jpg)
India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा 'अद्भुत' हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा
India China: भारत ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. उसने चीन के नहले पर दहला चला है. चीन ने 2035 तक अपने सैन्य बेड़े में 1000 से अधिक पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट शामिल करने की योजना बनाई है. वहीं भारत ने भी चीन को करारा जवाब देने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है. देश ने ऐसा ‘अद्भुत’ हथियार है, जिसके बारे में जानकर ही ड्रैगन चौंक गया है. भारत के ये हथियार इतना घातक है कि पलभर में दुश्मनों के खेमे में महाविनाश लगाएगा.
भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अस्त्र एमकेएफ मिसाइल को विकसित किया है, जिसकी खूबियां उसे दुनिया का अद्भुत हथियार बनाती है. यह मिसाइल इतनी घातक है कि चीन के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स को हवा में ही नेस्तनाबूद कर देगी. ड्रैगन को इस मिसाइल का इतना खौफ है कि वो थरथर कांप रहा है. बता दें कि चीन ने 2035 तक चीन 1000 से अधिक जे20 और जे 35 जैसे फाइटर जेट्स तैनात करने की योजना बना रहा.
भारत के पास अभी पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स नहीं हैं. इसी कमी को पूरा करने के लिए भारत ने अस्त्र एमकेएफ मिसाइल को बनाया है. ये मिसाइल कितनी घातक है और कैसे यह चीन के होश उड़ा देगी. अस्त्र एमकेएफ मिसाइल बहुत ही घातक है, जिसे चीन के पांचवीं पीढ़ी के इन फाइटर जेट्स से मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है. भारत की प्लानिंग इन उन्नत मिसाइलों को अपने सबसे मजबूत फाइटर जेट्स में लगाने की प्लानिंग है.
अस्त्र एमकेएफ मिसाइल कितनी घातक?
अस्त्र एमकेएफ मिसाइल एक स्टेल्थ फाइटर किलर है, जो 150 किलोमीटर से अधिक दूरी से दुश्मन के विमान को तबाह कर सकती है.
इस मिसाइल की रडार डिटेक्शन क्षमता इसे 5वी पीढ़ी के फाइटर जेट्स के लिए सबसे खतरनाक बनाती है.
जो तेज रफ्तार और उच्च सटीकता के साथ पलभर में ही दुश्मन के फाइटर जेट्स को हवा में खाक कर सकती है.
भारत की इस मिसाइल से चीन और पाकिस्तान भी डरते हैं, क्योंकि ये अपने हमले में दुश्मन को संभलने तक का भी मौका नहीं देती है.