Alien UFO Mystery: एलियन के रहस्य पर चौंकाने वाला दावा, सालभर में US में दिखे इतने UFO, सोच भी नहीं सकते है आप

Alien UFO Mystery: अमेरिकी कांग्रेस बैठक में एलियन और एएफओ के रहस्य पर चौंकाने वाला दावा किया गया है. सालभर में अमेरिका में इतने यूएफओ देखे गए हैं कि पूरा अमेरिका हिल गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Alien UFO Mystery

Alien UFO Mystery: एलियन के रहस्य पर चौंकाने वाला दावा, सालभर में US में दिखे इतने UFO, सोच भी नहीं सकते है आप

Alien UFO Mystery: अमेरिकी कांग्रेस में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) और एलियन के रहस्य को लेकर अहम बैठक हुई है. इस मीटिंग में परग्रही यान यानी यूएफओ और एलियन की मौजूदगी को लेकर कई बड़े और चौंकाने दावे किए गए. सालभर में अमेरिका में इतने यूएफओ देखे गए हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. आइए इस पूरी खबर को जानते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों की 13 नवंबर को हुई हाउस ओवरसाइट कमेटी की बैठक में परग्रही यान देखे जाने की कथित घटनाओं का विश्लेषण किया गया है और UFO की मौजूदगी पर दिए गए साक्ष्यों को परखा गया. दावा किया गया है कि कुवैती कोस्ट पर परग्रही यान जैसी कोई चीज देखी गई है. इसके अलावा इस बैठक में एडवांस एलियन तकनीक और माइंड कंट्रोल कनेक्शन पर भी बातचीत की गई. 

जरूर पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा धमाका! India GDP की रफ्तार देख हैरान जापानी अर्थशास्त्री, कही ऐसी बात की दुनिया सन्न

US में सालभर में दिखे 757 UFO

बैठक में अमेरिकी मिलिट्री साइट्स पर यूएफओ के देखे जाने की कथित घटनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा मुद्दा करार दिया गया. इससे पहले भी अमेरिकी सरकार यूएफओ को लेकर कई तरह के प्रोजेक्ट शुरू कर चुकी है, इनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब कर चुकी है.  सूत्रों के मुताबिक 1 मई 2023 से 1 जून 2024 तक परग्रही यान देखे जाने की घटनाओं पर पेंटागन की रिपोर्ट में पाया गया कि इस दौरान ऑल-डोमेन एनोमली रेज़ोल्यूशन ऑफिस (AARO) को कुल 757 रिपोर्ट मिलीं. 

जरूर पढ़ें: India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

अभी नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

धरती के बाहर जीवन है या नहीं ये लंबे वक्त से बहस का विषय रहा है. इसके साथ ही एलियन और परग्रही यान के धरती पर आने को लेकर भी कई दावे किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कई ऐसी थ्योरी हैं जिनमें ये कहा जाता है कि दूसरे ग्रहों से आने वाले जीव यानी एलियन इन UFO में ही एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. हालांकि ये थ्योरी अब तक सही साबित नहीं हो पाई है और न ही इसके पुख्ता सबूत मिले हैं.

जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!

pentagon ufo video Aliens News Aliens Facts alien sightings pentagon ufo Alien base Explainer pentagon ufo report explains World News alien sighting UFO alien in america pentagon ufo videos Alien Aliens news in hindi alien communication Alien video
      
Advertisment