Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!

Indian Economy: मोदी सरकार के लिए विदेश से गुड न्यूज आई है, जिसे जानकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे. इतना ही नहीं इस खबर को जानने के बाद आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहेंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Narendra Modi

Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!

Indian Economy: मोदी सरकार के लिए विदेश से गुड न्यूज आई है, जिसे जानकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे. इतना ही नहीं आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्यू भी कहेंगे. दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा अनुमान जताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद इंडियन इकॉनमी शानदार रफ्तार से ग्रोथ करेगी. मूडीज ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में रहेगी. तेजी से बढ़ती भारत की इस विकास दर के पीछे मोदी सरकार की नीतियों का कहीं न कहीं बड़ा हाथ है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

2024 में GDP के 7.2% रहने का अनुमान

मूडीज ने कहा है कि इंडियन इकॉनमी शानदार ग्रोथ के साथ ‘स्वीट स्पॉट’ में है. साथ ही मूडीज ने भारतीय GDP ग्रोथ में तेजी का अनुमान जाहिर किया है. मूडीज रेटिंग्स ने 15 नवंबर को अपनी आउटलुक रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर स्थिति में होने पर अपनी मुहर लगा दी. ग्लोबल एजेंसी ने कैलेंडर ईयर 2024 में भारत के लिए 7.2 जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया है जो इस बात को साफ करता है कि देश एक बेहतर आर्थिक स्थिति में है.

जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!

महंगाई बनी रहेगी बड़ी चुनौती

हालांकि, मूडीज ने कहा है कि भारत के सामने महंगाई एक बड़ी चुनौती बनी रहेगी. रेटिंग एजेंसी ने आगाह किया है कि महंगाई की वजह से RBI मॉनेटरी पॉलिसी को सख्त बनाए रख सकती है. मूडीज ने 2025 के लिए भारतीय GDP को लेकर अच्छा अनुमान जताया है. उसके अनुमान के अनुसार, 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 फीसदी की दर से आगे बढ़ सकती है. वहीं 2026 के लिए 6.5 फीसदी की विकास दर का अनुमान जताया है. इससे साफ है कि 2026 तक भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ती रहेगी. 

जरूर पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

इंडियन इकॉनमी बेहतर स्थिति में क्यों?

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर स्थिति में बने रहने के कारणों को भी बताया है. जो इस प्रकार हैं–

  • अच्छी कॉरपोरेट स्थिति और बेहतर बैंक बैलेंस
  • देश का मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचा
  • भारत के पास पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व्स भी है
  • डोमेस्टिक डिमांड में लगातार हो रही बढ़ोतरी
  • त्योहारी सीजन में धड़ल्ले से खर्च रहे लोग
  • बेहतरी एग्रीकल्चर भी विकास का बड़ा कारण
  • रूरल डिमांड में भी लगातार हो रहा इजाफा

जरूर पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!

Utility News Moody's Report Indian economy Moodys Rating Indian Economy Growth Indian Economy Growth Rate indian economy increase indian economy gdp growth rate Indian economy growth news Indian Economy Latest News current indian economy Indian Economy News Explainer
      
Advertisment