India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

India Pakistan: पाकिस्तान को तुर्की से दुनिया का खतरनाक हथियार मिला है. कुछ एक्सपर्ट इसे भारत के लिए खतरे के रूप में देखते हैं, लेकिन भारत ने आज ही इस हथियार का तोड़ निकाल लिया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Pakistan

India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

India Pakistan: पाकिस्तान और तुर्किए के बीच बढ़ती दोस्ती भारत के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. पाकिस्तान को तुर्किए से दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार मिला है. ये हथियार एक ड्रोन है, जिसका नाम बेरक्तार अकिंसी हेल (Bayraktar Akinci HALE) है. ये ड्रोन दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन है जो क्रूज मिसाइल दाग सकता है.  कुछ एक्सपर्ट इसे भारत के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं. लेकिन जब पाकिस्तान साजिशों में लगा हुआ तो भारत कहां पीछे रहने वाला है. भारत ने आज ही हाइपर सोनिक मिसाइल का परीक्षण कर इसका तोड़ निकाल लिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!

पाकिस्तान को तुर्किए से मिला ड्रोन कितना खतरनाक?

पाकिस्तान को तुर्किए से मिले ड्रोन - बेरक्तार अकिंसी हेल - को काफी खतरनाक माना जाता है. इस ड्रोन को तुर्किए ने अपने दम पर बनाया है. इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह एक हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन है. सरल शब्दों में समझें तो ये अधिक ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने वाला ड्रोन है. इसका इस्तेमाल निगरानी के अलावा बम या मिसाइल से हमला करने में भी किया जा सकता है. तुर्किए के इन ड्रोन ने यूक्रेन युद्ध में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था और अब ये ड्रोन पाकिस्तान की सैन्य ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे.

यहां देखें- तुर्किए के ड्रोन का वीडियो

ये भी पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

भारत ने निकाला इस हथियार का तोड़

भारत की भी सैन्य ताकत किसी से कम नहीं है. भारत अपने विरोधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानता है. भारत ने पहले ही एंट्री ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम तैयार कर लिए हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि भारत तुर्की के इस ड्रोन से मुकालबा करने में पहले ही सक्षम हो चुका है.

लेकिन भी भारत ने आज ही अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करते हुए लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसे अब तक डीआरडीओ की लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल के रूप में जाना जाता है. भारत की इस मिसाइल के सामने दुश्मन का कोई भी हथियार टिक नहीं पाएगा.

जरूर पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!

INDIA World News India-Pakistan Drone Missile Turkiye Latest World News pakistan Explainer
      
Advertisment