India Bangladesh China: बांग्लादेश से भारत के लिए बुरी खबर आई है. यूनुस सरकार भारत को ध्यान में रखते हुए लोमड़ी जैसी चालाकी दिखा रही है. उसने चीन के साथ मिलकर एक धूर्त चाल चली है, जिसके तहत वो ड्रैगन से फाइटर जेट्स और अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है. जब से शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ है, वहां हिंसा की आग लगातार सुलग रही है, जिसकी तपिस बांग्लागेश और भारत के बीच तनातनी के रूप में बढ़ती हुई दिख रही है.
जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!
चीन से फाइटर जेट्स खरीदेगा बांग्लादेश
एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने चीन से जे-10सी फाइटर जेट और अटैक हेलीकॉप्टर जैसे हाईली एडवांस्ड विमान खरीदने के लिए तैयार है. भारत के लिए इस डील के बड़े ही गहरे और गूढ़ मायने हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान और चीन दोनों ही भारत के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं. बांग्लादेश के साथ उसकी इस डील को इसी दिशा में उठाया गया कदम कह सकते हैं. बता दें कि चीन पाकिस्तान को भी जे-10सी फाइटर जेट बेच चुका है.
जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?
बांग्लादेश का आखिर क्या है इरादा?
बांग्लादेश वायुसेना चीफ का कहना है कि वह अपनी एयरफोर्स को और ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए चीन से ये लड़ाकू विमान खरीद सकता है. फिलहाल उसकी चीन से 16 जे10सी फाइटर जेट खरीदने की प्लानिंग है. इनसे बांग्लादेश अपने पुराने हो चुके F7MB स्क्वाड्रन को बदलेगा, क्योंकि इन फाइटर जेट्स की लाइफ खत्म हो गई है. भले ही फाइटर जेट्स खरीद के पीछे बांग्लादेश का ये तर्क वाजिब दिखता हो, लेकिन मौजूदा परिस्थियों में जैसे हालात बन रहे हैं, उनको देखते हुए बांग्लादेश का इरादा संदेहजनक दिखता है.
जरूर पढ़ें: Canada आखिर क्या करके मानेगा? अब उठाया ऐसा कदम दहशत में लाखों भारतीय छात्र, तुरंत करना है ये काम नहीं तो…
बांग्लादेश-चीन की धूर्त चाल?
अब सवाल ये है कि इन फाइटर जेट्स का मिशन कैसा होगा. हालांकि ये तो बांग्लादेश को ही तय करना है. अगर बांग्लादेश इन फाइटर जेट्स को भारतीय सीमा के पास तैनात करता है, तो भारत की तीनों सेनाओं को अलर्ट पर होना होगा. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बांग्लादेश को ये फाइटर जेट मिल जाते हैं, तो भारत के लिए परेशानी का सबब जरूर बन सकते हैं, क्योंकि अगर बांग्लादेश चीनी हाथों में खेलने के लिए राजी हो जाती है, तो भारत को एक नहीं बल्कि तीन-तीन मोर्चों पर निपटना पड़ सकता है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि बांग्लादेश ने चीन के साथ मिलकर एक धूर्त चाल चली है.
जरूर पढ़ें: भौचक्के रह गए अधिकारी, जब मुस्लिम बस्ती में मिला 400 साल पुराना मंदिर, 46 वर्षों बाद ऐसे उठा रहस्य से पर्दा!