Canada आखिर क्या करके मानेगा? अब उठाया ऐसा कदम दहशत में लाखों भारतीय छात्र, तुरंत करना है ये काम नहीं तो…

India Canada: कनाडाई सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद वहां पढ़ रहे लाखों भारतीय छात्रों दहशत में हैं, क्योंकि उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

India Canada: कनाडाई सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद वहां पढ़ रहे लाखों भारतीय छात्रों दहशत में हैं, क्योंकि उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Justin Trudeau Vs Narendra Modi

Canada आखिर क्या करके मानेगा? अब उठाया ऐसा कदम दहशत में लाखों भारतीय छात्र, तुरंत करना है ये काम नहीं तो…

India Canada: भारत-कनाडा के बीच रिश्ते खराब दौर में दिख रहे हैं. कनाडा किसी न किसी तरह से भारत से टकराता रहा है. पहले उनसे अलगाववादी नेता हरदीप निज्जर हत्याकांड में आरोप लगाकर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की, लेकिन जब सबूतों की बात आई तो उसके हाथ खाली थे. इसके बाद से ही कनाडा भारत विरोधी एजेंडे में लगा हुआ है. ऐसा उसके हालिया एक्शन में साफ झलकता है. हाल ही में कनाडा ने एयरपोर्ट पर भारतीय यात्रियों की चेकिंग को सख्त किया था, लेकिन अब उसने ऐसा कदम उठाया है, जिससे लाखों भारतीय छात्र दहशत में हैं. ऐसे में सवाल ये है कि कनाडा आखिर क्या करके मानेगा?

Advertisment

जरूर पढ़ें: देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!

कनाडा: दहशत में क्यों भारतीय छात्र?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडूो के नेतृत्व वाली सरकार ने भारतीय छात्रों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में पढ़ रहे इंडियन स्टूडेंट को इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) की ओर ईमेल रिसीव हुए हैं, जिनमें उनको स्टडी परमिट, वीजा और एजूकेशनल रिकॉर्ड (मार्क्स और अटेंडेंस) जैसे अहम डॉक्यूमेंट्स फिर से जमा करने के लिए कहा गया है. साथ ही उनको ये भी जानकारी देनी है कि वे कहां पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं. 

जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

इसके बाद से ही कनाडा में पढ़ रहे लाखों छात्रों में दहशत का माहौल है, क्योंकि उनमें से कई छात्रों के पास दो साल तक की वैधता वाले वीजा हैं. भारतीय छात्रों के टेंशन में आने की एक बड़ी वजह, ये घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है. जब कनाडाई सरकार विदेशी छात्रों की आमद को कंट्रोल करने के लिए अपनी नीतियों को सख्त कर रही हैं. कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्र IRCC की ओर से अचानक से उठाए गए इस कदम हैरान और परेशान हैं. भारतीय छात्रों के प्रति कनाडा का रूख निज्जर हत्याकांड के बाद से ही ऐसा हुआ है.

जरूर पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!

कनाडा के इस कदम के मायने

हाल के वर्षों में स्टडी के लिए कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में जबदस्त इजाफा हुआ है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, कनाडा में सबसे अधिक संख्या में भारतीय छात्र हैं, जहां 4.2 लाख छात्र नामांकित (Enrolment) हैं. IRCC की ओर से अचानक से आए मेल की वजह इन लाखों छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराते हुए दिख रहे हैं. भारतीय छात्रों के लिए कनाडा के इस कदम ये मायने हैं कि अगर वे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट किसी कारणवश जमा नहीं कर पाते हैं, तो उनका वीजा रद्द कर दिया जाएगा. इसलिए ऐसे भारतीय छात्रों को सलाह है कि वे तुरंत अपने डॉक्यूमेंट्स IRCC में जमा कराएं.

जरूर पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!

World News INDIA visa Canada Explainer India-Canada Tensions India Canada Visa Services Resume India Canada Tension India Canada Row india canada news india canada relation news india canada india canada conflict Immigration Indian Student in Canada
      
Advertisment