Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?

India Pakistan: भारत के एक विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत का एक विमान अचानक से पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर उतरा है. जानिए ऐसा क्या हुआ जो पाकिस्तानी एयर पर गूंजे सायरन?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Pakistan

Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?

India Pakistan: भारतीय विमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान में अचानक से भारत का विमान उतरा है. ऐसा होते ही शहबाज शरीफ सरकार के खान खड़े हो गए. खबर है कि भारतीय विमान कंपनी इंडियो एयरलाइंस का विमान नई दिल्ली से सऊदी अरब के जिद्दा (Jeddah) के लिए जा रहा था. तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से विमान को अचानक से कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो पाकिस्तानी एयरपोर्ट सायरन गूंज उठे. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों?

एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियो को विमान को हेल्थ इमरजेंसी की वजह से कराजी के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचानक से इमरजेंसी लैंडिंग की. बताया गया है कि फ्लाइट में एक 55 वर्षीय पैसेंजर की तबीयत बिगड़ गई थी. इस पर विमान में मौजूद कर्मचारियों ने शख्स को शुरुआती चिकित्सा दी. उसको ऑक्सीजन भी लगाई गई, लेकिन इतने पर भी उस शख्स की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. देखते ही देखते शख्त की तबीयत और बिगड़ गई.

जरूर पढ़ें: Canada आखिर क्या करके मानेगा? अब उठाया ऐसा कदम दहशत में लाखों भारतीय छात्र, तुरंत करना है ये काम नहीं तो…

पैसेंजर की हालत अधिक बिगड़ती देख विमान कर्मचारियों के होश उड़ गए. आखिरकार उन्होंने बेहद कम समय में पाकिस्तान से इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी. इसके बाद शहबाज सरकार के कान खड़े हो गए. मामले की गंभीरता को समझते हुए आखिरकार भारतीय विमान को जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मिल गए. जब इंडिगो का विमान जिन्ना एयरपोर्ट पर उतरा तो वहां मेडिकल इमजेंसी हेल्प के सायरन बजने लगे. कुछ ही समय में मेडिकल टीम एयरपोर्ट पर उपलब्ध थी और बीमार यात्री को इलाज के लिए अपने साथ लेकर चली गई. खबर है कि शख्स की तबीयत अब ठीक है और वह दिल्ली आ चुका है. 

जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

पहली बार नही PAK में इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. जब भारतीय विमान को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. कई बार पाकिस्तानी विमान को भी भारत से गुजारिश करके लैंडिंग करनी पड़ी है, क्योंकि रास्ता भटकने या किसी और इमरजेंसी सिचुएशन की वजह पाकिस्तानी विमानों को भारत में लैंडिंग करनी पड़ी है. अभी भारतीय विमान के सामने मेडिकल इमरजेंसी थी, इसलिए उसे पाकिस्तान की धरती पर लैंडिंग करनी पड़ी है.

जरूर पढ़ें: Rezang La: जानिए, क्या और कहां है रेजांग ला, जिस पर संसद में हुआ बड़ा खुलासा, चीन से विवाद की है जड़!

India-Pakistan INDIA World News Air indigo flight karachi airport indigo airlines flight flight emergency landing Emergency landing of flight emergency-landing pakistan IndiGo Airlines Explainer
      
Advertisment