Punjab Crime News: एक्शन में मान सरकार, नशे के तस्कर के घर चला बुलडोजर

Mohali News: पंजाब में मान सरकार नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला मोहाली से सामने आया है, जहां एक नशे के तस्कर के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी के पूरे परिवार पर 7 मुकदमे दर्ज हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Mann bulldozer action Punjab

CM Mann bulldozer action Punjab(Demo Pic) Photograph: (Social)

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में हैं. प्रदेश सरकार नशे के व‍िरुद्ध  युद्ध छेड़ चुकी है. ताजा मामला मोहाली से सामने आया है, जहां नशे के एक तस्कर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. पूरा मामला मोहाली के खरड़ नगर परिषद के अंतर्गत गांव झंडपुर का है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, मोहाली में नशे के तस्कर पाल खान का गांव की शामलात जमीन पर मकान खड़ा था. नगर परिषद की तरफ से इसको खाली करवाने के लिए पहले भी कई बार उसे नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब पुलिस को मालूम चला कि इसके खिलाफ तीन नशे का सामान बेचने, एक शराब बेचने और तीन अन्य मामले दर्ज हैं, तो पुलिस ने नगर परिषद खरड़ के साथ मिलकर यह कार्रवाई कर डाली.

यह भी पढ़ें: Punjab: चंडीगढ़ में 65 साल के बुजुर्ग ने 49 बार ट्रैफिक के नियमों का किया उल्लंघन, कोर्ट ने सुनाई ये कड़ी सजा

परिवार को लिया हिरासत में 

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर खरड़ के डीएसपी करण संधू भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो या सरकारी काम में बाधा न डाली जाए इसको देखते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत परिवार को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन में रखा गया. यह कार्रवाई नगर परिषद की तरफ से की गई है. नगर परिषद के सहयोग के लिये पुलिस मौजूद रही.

यह भी पढ़ें: Punjab Drug Seized: अमृतसर से 23 किलो हेरोइन जब्त, पाकिस्तान से आई पूरी खेप, अमेरिका में होती थी डील

आगे भी जारी रहेगा एक्शन

इस बुलडोजर कार्रवाई पर मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक ने कहा कि पुलिस को बिग फिश और छोटी फिश से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पुलिस की नजर में जो अपराधी है, वह अपराधी ही होता है और उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाती है. बता दें कि इससे पहले भी मोहाली में इस तरह की मामले सामने आ चुके हैं. आगामी दिनों में भी पुलिस का यही रूप देखने को मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें: Punjab Farmers Protest: एक्शन में पुलिस, चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही बॉर्डर सील, हिरासत में कई नेता

यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: एक्शन मोड में है पंजाब पुलिस, एनकाउंटर में पकड़ा तस्कर, चली ताबड़तोड़ गोलियां

Mohali punjab Punjab Crime News Mohali News state news Punjab News state News in Hindi
      
Advertisment