Punjab Crime News: पंजाब पुलिस लगातार नशे के तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है. यहां अमृतसर में सोमवार को तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनकाउंटर में जगतार सिंह नाम के आरोपी को पकड़ा है. पूरा मामला सीमावर्ती इलाके घरिंडा का है, जहां एक नशे के कारोबारी को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार की सख्ती, जालंधर में ड्रग तस्करों की दो अवैध संपत्तियां ध्वस्त
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी जगतार लंबे समय से नशे की तस्करी करता था. यहां लगातार वह समान सप्लाई भी कर रहा था. पुलिस उसकी काफी समय से तलाश में थी. सीमावर्ती इलाका घरिंडा में पुलिस ने नशा तस्कर को गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि तस्कर पुलिस को धक्का देकर भाग रहा था, इस दौरान ही पुलिस ने उसे गोली मारी औऱ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पकड़ा गया जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य, हथियारों तस्करी की फिराक में था बदमाश
आइस ड्रग के साथ पकड़ा गया था आरोपी
आपको बता दें एक किलो आइस ड्रग के साथ जगतार सिंह गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद उसकी ही निशानदेही पर हथियार और नशे की टोपी बरामद करने सोमवार को पुलिस घरिंडा के सुनसान इलाके में पहुंची थी. यहां जैसे ही पुलिस ने जगतार सिंह को अपनी गाड़ी से नीचे उतारा और उसे जगह की पहचान कराने लगी तो जगतार ने पुलिसकर्मियों को धक्का मारकर वहां से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की काफी कोशिश की और उसे चेतावनी दी लेकिन वह पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज करते हुए भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की और उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी हुआ था एनकाउंटर
इससे पहले रविवार रात को भी पुलिस ने एक नशे के तस्कर का एनकाउंटर किया था. प्रदेश में रविवार रात को खन्ना पेपर मिल के पास फतेह एन्क्लेव में पुलिस और नशा तस्कर साहिल उर्फ नीला के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली थीं. बता दें कि साहिल के खिलाफ नशा तस्करी और हथियार स्मगलिंग जैसे गंभीर केस दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab News: मुक्तसर से पुलिस ने गिरफ्तार किए लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे, भारी मात्रा में हथियार किए बरामद
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिला लावारिस बैग, 5 पिस्टल और दस मैगजीन बरामद