Punjab News: पंजाब के मुक्तसर से पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लॉरेंसे के गुर्गों के पास से पुलिस ने तीन विदेशी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया हैं. मुक्तसर के एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि फिरोजपुर रोड पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को देखकर रोका. जब उनकी तलाशी की गई तो उनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले.
लॉरेंस के गुर्गों के पास से मिले भारी संख्या में हथियार
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जब पुलिस ने उन दोनों की तलाशी ली तो एक युवक के पास से एक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए. जबकि दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल और 10 कारतूस के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया. पुलिस ने जिन हथियारों को बरामद किया है उनमें ऑस्ट्रेलिया में निर्मित गलाक 9 एमएम और चीन की पीएकस 5 स्ट्राम और पीएकस 3 मॉडल की पिस्तौल शामिल हैं. इनके पास से दो मैगजीन भी बरामद की गई हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुक्तसर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान मुक्तसर के कोटली रोड गली नंबर 9 निवासी अवतार सिंह उर्फ लब्बा (21) पुत्र जंड सिंह और गांधी नगर गली नंबर 2 निवासी रवि कुमार (25) पुत्र नत्थू राम के रूप में की गई है. इस मामले में थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित अवतार सिंह पर विभिन्न थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर ले लिया है और अब उनसे पूछाताछ की जा रही है.
जालंधर में हुआ था लॉरेंस के गुर्गों का एनकाउंटर
बता दें कि इससे पहले 15 जनवरी को ही जालंधर के थाना भार्गव कैंप के तहत आने वाले बडाला चौक के नजदीक देओल नगर के पास कार सवार लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई थी. ये लोग पुलिस नाका देख भागने की कोशिश करने लगे, इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. जैसे ही आरोपियों ने कार को नाखा वाला बाग की तरफ मोड़ तो सामने से पुलिस को आता देख गोलियां चला दी. उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड गोलियां दागीं.