Punjab Drug Seized: अमृतसर से 23 किलो हेरोइन जब्त, पाकिस्तान से आई पूरी खेप, अमेरिका में होती थी डील

Amritsar News: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से 23 किलो हेरोइन जब्त की है. बताया जा रहा है कि तस्कर अमेरिका में बैठे एक डीलर से संपर्क में था और पाकिस्तान से नशे की खेप को मंगवाकर भारत में खपाने की तैयारी कर रहा था.

Amritsar News: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से 23 किलो हेरोइन जब्त की है. बताया जा रहा है कि तस्कर अमेरिका में बैठे एक डीलर से संपर्क में था और पाकिस्तान से नशे की खेप को मंगवाकर भारत में खपाने की तैयारी कर रहा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Amritsar Drugs Seized

Amritsar Drugs Seized Photograph: (Social)

Punjab Crime News: पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है. ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है. पुलिस ने यहां एक गांव में नशे की बड़ी खेप बरामद की है. बताया जा रहा है कि देहाती पुलिस को कस्बा जंडियाला गुरु के गांव देवीदास पुरा गांव में 23 किलो हेरोइन मिली है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहिलप्रीत सिंह नाम के युवक को नामजद किया है. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला. फिलहाल, पुलिस टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई में जुटी हुई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार की सख्ती, जालंधर में ड्रग तस्करों की दो अवैध संपत्तियां ध्वस्त

अमेरिका में बैठा है सरगना

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में इसका सरगना बैठा है. आरोपी साहिलप्रीत सिंह अमेरिका में बैठे ड्रग तस्कर जसमीत सिंह उर्फ लकी के लिए काम करता है. एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप भारत भेजी है, जिसे आरोपी साहिलप्रीत सिंह ने रिसीव कर ठिकाने लगाया था. इसके बाद पुलिस की टीम देवीदास पुरा में रेड करने पहुंची. हालांकि, आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला, लेकिन उसके ठिकाने से 23 किलो वजनी हेरोइन की खेप जब्त कर ली गई. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा मलकीत सिंह गिरफ्तार, हिरासत से भागने के दौरान एनकाउंटर

आरोपी की तलाश में जुटी टीम

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमेरिका में बैठे लकी से आरोपी साहिलप्रीत का कनेक्शन है. लकी ही साहिलप्रीत को नशे की खेप को ठिकाने लगाने का आदेश देता था. बाद में उसी की कहने पर आगे सप्लाई भी कर देता था. फिलहाल, आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है, जिसके बाद ही रिकवरी सहित पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: Punjab News: मुक्तसर से पुलिस ने गिरफ्तार किए लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे, भारी मात्रा में हथियार किए बरामद

यह भी पढ़ें: Punjab News: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 राइफल-पिस्तौल के साथ 3 टेररिस्ट अरेस्ट, ये है पूरा मामला

Amritsar Crime news Amritsar Crime News in Hindi punjab news hindi Amritsar news Punjab Crime News state news Amritsar News in Hindi state News in Hindi
      
Advertisment