/newsnation/media/media_files/2025/03/09/oDTGoiav2q3F40raTqD7.jpg)
Ferozpur Drugs seized Photograph: (social)
Punjab Drugs Seized: पंजाब के फिरोजपुर में स्थित भारत पाक सीमा पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 किलो हेरोइन बरामद की गई. साथ ही 2 नशे के तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नशे की इस खेप को सीमा पार से मंगवाया गया था. तस्करों ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये इस खेप को मंगवाया था. वहीं पकड़े गये दोनों आरोपी फिरोजपुर की बस्ती माछी वाड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनके पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: एक्शन में मान सरकार, नशे के तस्कर के घर चला बुलडोजर
ये है पूरा मामला
मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ व एएनटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सीमांत गांव खुंदड़ हिठाड़ के खेतों से पाकिस्तान से आये ड्रोन और हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किये थे. उक्त पैकेटों में दो किलो सात सौ ग्राम हेरोइन थी. इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया . उन्होंने आधुनिक तकनीक से अपनी तफ्तीश शुरू की. जांच के दौरान फिरोजपुर की बस्ती माछीवाड़ा से तस्कर जोगिंदर सिंह और जज को गिरफ्तार किया गया. इनके घर की तलाशी लेने पर सात सौ ग्राम हेरोइन और बरामद हुई. उक्त आरोपियों से कुल तीन किलो चार सौ ग्राम हेरोइन जब्त की गई.
यह भी पढ़ें: Punjab: चंडीगढ़ में 65 साल के बुजुर्ग ने 49 बार ट्रैफिक के नियमों का किया उल्लंघन, कोर्ट ने सुनाई ये कड़ी सजा
पाकिस्तान से जुड़े थे तार
दोनों आरोपियों के लिंक पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े हैं. वाट्सएप के जरिये पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर ये लोग हेरोइन की खेप मंगवाते हैं. उक्त दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जाएगी. ये आगे किन-किन लोगों को सप्लाई करते हैं और अभी तक कितनी हेरोइन व असलहा की खेप पाकिस्तान से भारत ला चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Drug Seized: अमृतसर से 23 किलो हेरोइन जब्त, पाकिस्तान से आई पूरी खेप, अमेरिका में होती थी डील
यह भी पढ़ें: Punjab Farmers Protest: एक्शन में पुलिस, चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही बॉर्डर सील, हिरासत में कई नेता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us