Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां एक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग पर्दाफाश किया है, लेकिन हैरत की बात तो ये है कि इस गिरोह में शामिल एक युवक मैकेनिकल इंजीनियर है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 26 लाख रुपये के 53 दोपहिया वाहन जब्त किये हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के जरिए चोरी के 35 मामलों का खुलासा हुआ है.
निशाने पर रहती थी स्पलेंडर बाइक
जानकारी के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों की पहचान संतोष मारुति शिंदे, धीरज प्रदीप सावंत और बालाजी उर्फ तात्यासाहेब दादा भोसले के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इस पूरी गैंग का मुख्य सरगना एक मैकेनिकल इंजीनियर है, जिसका नाम धीरज प्रदीप सावंत है.
पूछताछ में उसने खुलासा करते हुए बताया कि बेरोजगारी और नौकरी न मिलने से परेशान होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि स्पलेंडर बाइक ही खास तौर पर गिरोह के निशाने पर रहती थी. सभी आरोपी चुराए गए वाहनों को पुणे जिले के बाहर ग्रामीण इलाकों में 10 से 15 हजार रुपए में बेच दिया करते थे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Budget 2025: अजित पवार ने पेश किया बजट, 64.4 किमी मेट्रो लाइन बिछाने का लक्ष्य, नई उद्योग नीति का ऐलान
कैसे हुआ गैंग का पर्दाफाश
दरअसल, पिंपरी पुलिस स्टेशन की सीमा में लगातार दोपहिया वाहन चोरी मामले सामने आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने जांच कार्रवाई तेज करते हुए पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि मोरवाड़ी मेट्रो स्टेशन के पास एक संदिग्ध बाइक चोरी के इरादे से घूम रहा है. पिंपरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर संतोष मारुति शिंदे को गिरफ्तार कर लिया. फिर पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके साथी धीरज और बालाजी को भी धर दबोचा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, शिवसेना का थामेंगे दामन
कम कीमत पर बिक जाते थे वाहन
पुलिस ने आगे बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था और शहरी इलाकों से चुराए गए वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर बेच देता था. फिलहाल, पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरोहों की सक्रियता के बारे में पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
यह भी पढ़ें: Pune: नारायणगांव इलाके में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, नौ श्रमिकों की मौत