/newsnation/media/media_files/2025/01/17/CDvO536lhaiLGmwQ4tVD.jpg)
accident on road (social media)
पुणे के नारायणगांव इलाके में एक सड़क दुर्घटना के दौरान नौ लोगों की मौत गई. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. ये आगे खड़ी एक बस से टकरा गई. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. फड़णवीस ने एक्स पर पोसट करते हुए कहा कि पुणे-नासिक राजमार्ग पर नारायणगांव के पास एक भीषण दुर्घटना में नौ 9 श्रमिकों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए- बड़ी बातें
5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
सीएम ने कहा कि यह दुखद घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं. इस दौरा सीएम ने कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मृतकों के परिवारजनों को सीएम रोहत कोष से 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. सीएम ने कहा, मैंने पुणे के पुलिस अधीक्षक को घायलों के उचित ख्याल रखने के लिए कहा है.
पेड़ से टकराई बस, 25 यात्री घायल
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ट्रक को टक्कर से बचने के प्रयास में राज्य परिवहन की एक बस के पेड़ जा टकराई. इसमें कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना दौंड तहसील के यवत के पास सहजपुर गांव में हुई. उस समय बस सोलापुर जिले में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी. यवत थाने के निरीक्षक नारायण देशमुख के अनुसार, रास्ते में अचानक एक ट्रक रुक गया. टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने बस को मोड़ दिया. इस कारण बस की सड़क किनारे एक पेड़ से टक्कर हो गई.