New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/10/DlOZvcYF9sHD6iNveYxB.jpg)
Maharashtra Budget 2025 (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट पेश किया. इस बजट में इंफ्रा सेक्टर पर सबसे अधिक फोकस किया
Maharashtra Budget 2025 (social media)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट पेश कर दिया. रिकॉर्ड आठवीं बार अजित पवार ने महराष्ट्र का बजट पेश किया. वहीं बीते साल हुए चुनावों के बाद यह फडणवीस सरकार का प्रथम बजट है. इस बजट में इंफ्रा सेक्टर पर सबसे अधिक फोकस किया गया. वहीं स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में भी बड़े ऐलान किए गए. वहीं बीते चुनाव में जीत दिलाने वाली सबसे बड़ी योजना लाड़ली बहन को लेकर सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर बजट में बड़ी घोषणाएं हुईं. नवी मुंबई में 250 एकड़ में नई इनोवेशन सिटी तैयार की जाएगी. नवी मुंबई हवाई एयरपोर्ट से जुड़ने को लेकर ठाणे से नवी मुंबई तक एलिवेटेड रोड का ऐलान किया गया है. अगले एक साल मुंबई और पुणे में 64.4 किमी मेट्रो लाइन बिछाई जाएंगी. इसके साथ महाराष्ट्र में नई उद्योग नीति का ऐलान होगा. इसके तहत 40 लाख रुपये का निवेश और 50 लाख रोजगार का सृजन किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति संभाजी महाराज के लिए संघमेश्वर में एक स्मारक बनाने का ऐलान किया है. यहीं पर मुगलों ने संभाजी महाराज को बंधक बनाया था. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मुंबई में एक स्मारक बनाने का ऐलान किया है. पयटर्न क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा. अगले दस सालों में एक लाख करोड़ से अधिक निवेश का लक्ष्य रखा है.
महाराष्ट्र मरीन डेवलमेंट पॉलिसी के तहत पैसेंजर शिपिंग और तटीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. यहां पर बंदरगाह टैक्स से राहत प्रदान की जाएगी. अजित पवार ने कहा कि पोर्ट एग्रीमेंट्स की अधिकतम समय सीमा को बढ़ाकर 90 साल तक किया गया है. इससे क्षेत्र में बड़े निवेश हो सकेंगे. महाराष्ट्र की सभी नगर पालिकाओं में सीवेज के पानी साफ करने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए 8200 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए भी होगा.
कृषि क्षेत्र में एआई आधारित नीति बनाई जाएगी. कृषि क्षेत्र में विकास को लेकर एआई का उपयोग होगा. इससे 50 हजार किसानों को लाभ होगा. इस तकनीक से एक लाख एकड़ भूमि को कवर करने की कोशिश होगी.