Maharashtra: पुणे रेव पार्टी पर छापेमारी में Sharad Pawar के करीबी नेता का दामाद गिरफ्तार, मचा सियासी भूचाल

Pune Rave Party Case: आरोपियों में निखिल पोपटानी, समीर सैयद, सचिन भोंबे, श्रीपाद यादव, ईशा सिंह और प्राची शर्मा शामिल हैं. सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Pune Rave Party Case: आरोपियों में निखिल पोपटानी, समीर सैयद, सचिन भोंबे, श्रीपाद यादव, ईशा सिंह और प्राची शर्मा शामिल हैं. सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे के खराड़ी इलाके में  शनिवार देर रात एक लग्जरी फ्लैट में चल रही प्राइवेट रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर सात लोगों को हिरासत में लिया. इनमें शरद पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता रोहिणी खड़से के पति और वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से के दामाद प्रांजल खेबलकर का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, पार्टी में ड्रग्स, शराब और हुक्के का इस्तेमाल हो रहा था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच पुरुष और दो महिलाओं को पकड़ा. आरोपियों में निखिल पोपटानी, समीर सैयद, सचिन भोंबे, श्रीपाद यादव, ईशा सिंह और प्राची शर्मा शामिल हैं. सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: नवी मुंबई में क्राइम ब्रांच का गुटखा तस्करी पर एक्शन, 3.77 करोड़ का माल जब्त

महाराष्ट्र की राजनीति में मचा हड़कंप

प्रांजल खेबलकर की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच गया है. एकनाथ खड़से ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से तो प्रेरित नहीं है. उन्होंने निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने भी इसे सरकार के आलोचकों को डराने की कोशिश बताया.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: पैसों के लिए पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल करने लगा पति; ये है वजह

रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट का है पेशा

प्रांजल खेबलकर पेशे से रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं. उनके नाम से चीनी, ऊर्जा और ट्रैवल कंपनियां भी दर्ज हैं. वे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, जबकि उनकी पत्नी रोहिणी खड़से एनसीपी में महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं. रोहिणी ने अपने पहले पति से तलाक लेकर प्रांजल से विवाह किया था.

एकनाथ खड़से खुद राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता रहे हैं. वे लंबे समय तक बीजेपी में रहे, लेकिन 2023 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर एनसीपी का दामन थाम लिया.

यह भी पढ़ें: Pune: तीन मंजिला बिल्डिंग की खिड़की से लटकी चार साल की बच्ची, ऐसे बच पाई जान

यह भी पढ़ें: Pune News: दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति सहित ससुराल वाले गिरफ्तार

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Pune news in hindi pune crime news Pune News state news state News in Hindi
      
Advertisment