Pune News: दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति सहित ससुराल वाले गिरफ्तार

Pune News: बीते महीने मई में भी पुणे के ही एक इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 26 वर्षीय वैष्णवी हगवणे ने दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.

Pune News: बीते महीने मई में भी पुणे के ही एक इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 26 वर्षीय वैष्णवी हगवणे ने दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
pune crime news

pune crime news Photograph: (social)

Pune News: पुणे के वाघोली इलाके से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय स्वाति नाम की महिला ने अपने ही घर की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, यह दुखद घटना दहेज प्रताड़ना के कारण हुई है. स्वाति के पति सूरज पाठक, सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisment

मार्च 2024 में हुई थी शादी

वाघोली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि स्वाति की शादी मार्च 2024 में सूरज पाठक से हुई थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शादी के कुछ ही समय बाद से स्वाति को उसके ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा की जा रही लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर स्वाति ने आत्मघाती कदम उठाया. रविवार को उसने अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पति सूरज पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है.

दहेज के मामलों पर उठ रहे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ हो रही घरेलू हिंसा की भयावह स्थिति को उजागर कर दिया है. बीते महीने मई में भी पुणे के ही एक इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 26 वर्षीय वैष्णवी हगवणे ने दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. उस मामले में भी पति, सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों पर केस दर्ज हुआ था, जो राजनीतिक पहुंच के कारण सुर्खियों में रहा.

पुलिस कर रही है आगे की जांच

वाघोली पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि दहेज के लालच में कितनी जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: Pune News: कभी था मैकेनिकल इंजीनियर, फिर करने लगा चोरी, 26 लाख रुपये के 53 दोपहिया वाहन बरामद

यह भी पढ़ें: UP News: यहां सुहागिन महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, 61 महिलाओं ने उठाया योजना का लाभ, नोटिस जारी

MAHARASHTRA NEWS Pune news in hindi Pune News state news state News in Hindi
      
Advertisment