Pune: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक चार साल की बच्ची बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की ग्रिल में फंस गई. हालांकि, सोसाइटी वालों की सजगता से उसे बचा लिया गया. घटना पुणे की है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
दरअसल, घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है. गुजर निंबालकरवाड़ी इलाके की सोनावणे बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर एक बच्ची घर में खेल रही थी. उसकी मां अपनी बड़ी बेटी को छोड़ने के लिए स्कूलबस तक चली गई और गेट पर ताला लगा दिया. बच्ची इस दौरान, खेलते हुए खिड़की के पास पहुंच गई और ग्रिल से बाहर लटक गई. सिर उसका ग्रिल से अटक गया. इसी दौरान, बिल्डिंग में रहने वाले एक फायर फाइटर ने बच्ची को देख लिया और भागकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया.
बच्ची को ऐसे बचाया
फायर फाइटर दरवाजे पर पहुंचा तो देखा गेट पर ताला था. उसने तुरंत मां को फोन किया. फिर दोनों ने ऊपर आकर बच्ची को बचा लिया.