Pune: तीन मंजिला बिल्डिंग की खिड़की से लटकी चार साल की बच्ची, ऐसे बच पाई जान

Pune: महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां चार साल की एक बच्ची बिल्डिंग में फंस गई थी. इसके बाद क्या हुआ, आइये जानते हैं…

Pune: महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां चार साल की एक बच्ची बिल्डिंग में फंस गई थी. इसके बाद क्या हुआ, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
4 years old Girl stucks in Three Storey Building in pune

Pune Girl

Pune: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक चार साल की बच्ची बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की ग्रिल में फंस गई. हालांकि, सोसाइटी वालों की सजगता से उसे बचा लिया गया. घटना पुणे की है. 

Advertisment

पढ़ें क्या है पूरा मामला

दरअसल, घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है. गुजर निंबालकरवाड़ी इलाके की सोनावणे बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर एक बच्ची घर में खेल रही थी. उसकी मां अपनी बड़ी बेटी को छोड़ने के लिए स्कूलबस तक चली गई और गेट पर ताला लगा दिया. बच्ची इस दौरान, खेलते हुए खिड़की के पास पहुंच गई और ग्रिल से बाहर लटक गई. सिर उसका ग्रिल से अटक गया. इसी दौरान, बिल्डिंग में रहने वाले एक फायर फाइटर ने बच्ची को देख लिया और भागकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. 

बच्ची को ऐसे बचाया

फायर फाइटर दरवाजे पर पहुंचा तो देखा गेट पर ताला था. उसने तुरंत मां को फोन किया. फिर दोनों ने ऊपर आकर बच्ची को बचा लिया.

maharshtra Pune
      
Advertisment