Maharashtra Crime News: पैसों के लिए पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल करने लगा पति; ये है वजह

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और पैसे की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा.

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और पैसे की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
crime News

crime News

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है. ये एक ऐसी खबर है, जिसे सुनकर भरोसा नहीं होगा. ये खबर एक पति की गिरी हुई बदतर सोच को दर्शाती है. दअरसल, महाराष्ट्र में एक पति ने अपनी पत्नी का ही एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. पत्नी की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर वह अपनी पत्नी को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे पैसे मांगने लगा. खास बात है कि पीड़ित पत्नी एक सरकारी अधिकारी है. आरोपी ने अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो क्यों बनाया और क्यों उसे ब्लैकमेल किया, ये जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. घटना पुणे की है. 

Advertisment

Maharashtra Crime News: माता-पिता से दहेज की मांग कर मानसिक रूप से किया प्रताड़ित

पत्नी की उम्र 31 साल है. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके निजी पलों को रिकॉर्ड करने के लिए उसके बेडरूम में गुप्त रूप से जासूसी कैमरा लगाया था. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने 1.5 लाख रुपये दहेज की मांग करके उसे मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति ने कार की किश्त को भरने के लिए अपनी पत्नी का वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया. 

ये खबर भी पढ़ें- Maharashtra Crime: बुजुर्ग महिला के साथ 7.8 करोड़ से अधिक की ठगी, जालसाजों ने ऐसे ऐंठे रूपये

Maharashtra Crime News: आरोपी पति भी एक सरकारी कर्मचारी

खास बात है कि आरोपी पति भी एक सरकारी कर्मचारी है. उसने बाथरूम में भी कैमरे लगाए थे. पुलिस ने इस बारे में कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर पति, सास, तीन ननद, औ दो ननद के पतियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Maharashtra Crime News: पुलिस ने क्या बताया

आबे गांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पत्नी की शिकायत के बारे में बताते हुए कहा कि महिला अधिकारी को उसके पति ससुरालियों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला राज्य सरकार के एक विभाग में द्वितीय श्रेणी की अधिकारी है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़ित को उसके पति सहित अन्य रिश्तेदारों ने हर तरह से प्रताड़ित  किया. महिला ने जब घर से पैसे लाने के लिए मना कर दिया तो उसकी पिटाई भी की.  

 

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra Crime News
      
Advertisment