Maharashtra: नवी मुंबई में क्राइम ब्रांच का गुटखा तस्करी पर एक्शन, 3.77 करोड़ का माल जब्त

Maharashtra: इस इनपुट के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई जिसमें तीन अधिकारी और बीस पुलिस कांस्टेबल शामिल थे. टीम ने तुरंत येवई गांव में दबिश दी.

Maharashtra: इस इनपुट के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई जिसमें तीन अधिकारी और बीस पुलिस कांस्टेबल शामिल थे. टीम ने तुरंत येवई गांव में दबिश दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra Police action

Maharashtra Police action Photograph: (Social)

Mumbai: नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने प्रतिबंधित गुटखा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का माल जब्त किया है. यह छापेमारी एंटी-नारकोटिक्स सेल ने पुलिस उपायुक्त अमित काले के निर्देश पर की. इस दौरान पुलिस ने कुल 3 करोड़ 77 लाख 28 हजार रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और उससे जुड़ा सामान जब्त किया है.

Advertisment

पनवेल-मुंबई हाईवे पर टेम्पो से शुरू हुई कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कामोठे इलाके में पनवेल-मुंबई राजमार्ग के पास एक टेम्पो कंटेनर में प्रतिबंधित गुटखा की खेप लाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाकर टेम्पो MH48-CB-5931 को रोका. तलाशी लेने पर उसमें 22 लाख 40 हजार रुपये का प्रतिबंधित गुटखा मिला. पुलिस ने टेम्पो चालक फरहान मजीद शेख (उम्र 23, निवासी कांदिवली पूर्व, मुंबई) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में मिला बड़ा सुराग

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फरहान से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि यह गुटखा भिवंडी तालुका के येवई गांव से लाया गया है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई जिसमें तीन अधिकारी और बीस पुलिस कांस्टेबल शामिल थे. टीम ने तुरंत येवई गांव में दबिश दी.

चार कंटेनरों में छुपाकर रखा गया था गुटखा

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां चार बड़े कंटेनरों में भारी मात्रा में गुटखा भरा हुआ मिला. इन कंटेनरों के चालकों को भी हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने जब्त माल की कीमत का आकलन किया तो वह 3.77 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

कई आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में फरहान शेख के अलावा जितेंद्र मांगीलाल (निवासी वसुनिया, मध्य प्रदेश) सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फरहान को 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है जबकि बाकी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है. इस संबंध में कामोठे पुलिस स्टेशन में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 और 27(2)(ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गुटखा तस्करी के इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं. जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: बुजुर्ग महिला के साथ 7.8 करोड़ से अधिक की ठगी, जालसाजों ने ऐसे ऐंठे रूपये

MAHARASHTRA NEWS Navi Mumbai Crime Branch Gutkha state news state News in Hindi
      
Advertisment